नवोदय महाविद्यालय पाटन में विद्यार्थियों के बीच हुई मारपीट के मामले की निष्पक्ष जांच करवाने, दोषियों को सजा दिलाने की मांग को लेकर एसएफआई ने किया प्रदर्शन
नवोदय महाविद्यालय पाटन में विद्यार्थियों के बीच हुई मारपीट के मामले की निष्पक्ष जांच करवाने, दोषियों को सजा दिलाने की मांग को लेकर एसएफआई ने किया प्रदर्शन
पाटन : छात्र संगठन एसएफआई ने रविवार रात नवोदय महाविद्यालय पाटन में छात्रों के बीच हुई मारपीट की जांच करवाने तथा आरोपियों को सजा दिलाने की मांग को लेकर नीम का थाना जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन कर अतिरिक्त जिला कलेक्टर भागीरथ साख को दिया ज्ञापन। भारत की जनवादी नौजवान सभा जिला संयोजक एडवोकेट गोपाल सैनी ने बताया कि रविवार रात को नवोदय विद्यालय पाटन में विद्यार्थियों के बीच आपसी झगड़ा और मारपीट हुई जिस पर विद्यालय प्रशासन ने मामले को दबाने की कोशिश की और जब पत्रकार विद्यार्थियों से मामले के बारे में पूछताछ करने जाते हैं तो वहां पर पूर्व शारीरिक शिक्षक के द्वारा अभद्र व्यवहार किया जाता है और विद्यालय प्राचार्य का रुक भी आक्रामक रहता है तो हम यह चाहते हैं की कलेक्ट्रेट से एक समिति बनाई जाए और मामले की गहराई तक छानबीन की जाए की विद्यालय में जो अभिभावकों के आरोप लगे हैं रैगिंग से संबंधित दो यदि यह सत्य है कि महाविद्यालय में रैगिंग हुई है तो उसे पर अंकुश लगाया जाए और संबंधित दोषी विद्यालय प्रशासन के कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाए।
एस एफ आई जिला अध्यक्ष विष्णु नायक ने बताया कि विद्यालय भवन पढ़ाई करने के लिए होता है ना कि रैगिंग करने के लिए तो हम कलेक्टर महोदय से ज्ञापन के माध्यम से यह है मांग करने आए हैं की जब रैगिंग संबंधित कोई बात थी तो विद्यालय प्रशासन उसे बात को दबा क्यों रहा था कहीं ऐसा तो नहीं है कि मामले में कहीं ना कहीं नवोदय विद्यालय के प्रशासन का हाथ हो क्योंकि शैक्षणिक संस्थानों में रैगिंग एक बहुत बड़ा अपराध है रैगिंग की वजह से विद्यार्थियों के मानसिक रूप से भी पीड़ित होते हैं जिसका असर उनके करियर पर देखने को मिलता है।
तो हम संगठन की तरफ से यही मांग करते हैं कि जल्दी से जल्दी कलेक्टर महोदय एक समिति बनाई जाए क्योंकि नवोदय विद्यालय कलेक्ट्रेट के अधिकार में रहता है तो उक्त मामले की जांच करवाई और दोषियों को जल्दी से जल्दी सजा दी जाए।
यह रहे मौजूद
इस दौरान डीवाईएफआई जिला संयोजक गोपाल सैनी, एसएफआई जिला अध्यक्ष विष्णु नायक, तहसील महासचिव साधना सिंगल, किरण सैनी, मोहित यादव, रेनू शर्मा, मोनू वर्मा, कशिश, नीतू गुर्जर, प्रियंका मीणा मौजूद रहे।