वंशवाद और बटवारे की राजनीति खत्म की जाये : महंत कैलाश दास महाराज सारी धाम, कल सुबह 11.15 बजे नामांकन फार्म भरेंगे

झुंझुनूं : बाबा रामदेव जी मंदिर सारी केमहंत कैलाश दास महाराज सारी धाम, कल सुबह 11.15 बजे नामांकन फार्म भरेंगे। महंत कैलाश दास महाराज सारी धाम ने बताया झुंझुनूं जिला 1 ही परिवार ओला परिवार के वंशवाद की वजह से विकास के मामले में काफी पीछे रह गया है। कॉंग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियाँ ही अपनी मनमानी करती आ रही है। कल सुबह अपने समर्थकों के साथ नामांकन फार्म भरेंगे।