[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जिला निर्वाचन अधिकारी ने की झुंझुनूं विधानसभा उपचुनाव 2024 की तैयारियों की समीक्षा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जिला निर्वाचन अधिकारी ने की झुंझुनूं विधानसभा उपचुनाव 2024 की तैयारियों की समीक्षा

जिला निर्वाचन अधिकारी ने की झुंझुनूं विधानसभा उपचुनाव 2024 की तैयारियों की समीक्षा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

झुंझुनूं : झुंझुनूं विधानसभा उपचुनाव की तैयारीयों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी रामावतार मीणा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में चुनाव प्रकोष्ठ के प्रभारी व सह प्रभारियों की बैठक ली। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रकोष्ठ प्रभारियों से कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। जिसमें आदर्श आचार संहिता, स्वीप, प्रशिक्षण, वेब कास्टिंग, मतपत्र, मीडिया, कानून व्यवस्था, ईवीएम, भंडार, यातायात सहित अन्य सभी प्रकोष्ठों में अब तक की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सभी प्रकोष्ठ प्रभारियों को आपस में समन्वय रखने, निर्वाचन से संबंधित गाइडलाइन और सभी प्रक्रियाओं के दौरान निर्धारित प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए । उन्होंने अंतर राज्य बॉर्डर पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने, रैली व नामांकन के दौरान वीडियोग्राफी करवाने, होम वोटिंग की व 50 प्रतिशत मतदान केंद्रो पर वेब कास्टिंग की तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जीरो टॉलरेंस के साथ कार्यवाही करें एफएसटी (FST) व एसएसटी (SST) की टीमें – पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी
बैठक में पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने सभी इनफोर्समेंट एजेंसियों के अधिकारियों, एफएसटी व एसएसटी की टीमों को जीरो टॉलरेंस से कार्य करने के निर्देश दिए । बैठक में पुलिस अधीक्षक ने उपचुनाव के दौरान नगदी, शराब, मादक पदार्थ, कीमती वस्तुओं और फ्री-बीज आदि के परिवहन पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए।

बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार आर्य, जिला परिषद सीईओ कैलाश चंद्र, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत, झुंझुनूं एसडीएम हवाई सिंह यादव, नवलगढ एसडीएम जयसिंह सहित सभी प्रकोष्ठ के प्रभारी एवं सहायक प्रभारी उपस्थित रहे।

Related Articles