[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पुलिस व प्रशासन का भय नहीं, थाने के सामने से हर दिन निकलते हैं सैकड़ों ओवरलोड डंपर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पुलिस व प्रशासन का भय नहीं, थाने के सामने से हर दिन निकलते हैं सैकड़ों ओवरलोड डंपर

ओवरलोड डंपरों से आए दिन हो रही दुर्घटनाएं, फिर भी कार्रवाई नहीं होने से हैं बेखौफ

उदयपुरवाटी : सरकार ने अवैध खनन व ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने के नियम बना रखे हैं, लेकिन सब व्यर्थ। पुलिस और प्रशासन को धत्ता बताकर ओवरलोड डंपर थाने के सामने से बेधड़क निकलते हैं। पुलिस ने रविवार की शाम चार डंपरों के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

जानकारी के अनुसार ओवरलोड डंपरों से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है, अवैध खनन से शेखावाटी की प्राकृत संपदा समाप्त होती जा रही है लेकिन इस अपराध से जुड़े लोग इतने प्रभावशाली हैं कि उनको नियम, कानून, संविधान, पुलिस या प्रशासन का कोई डर नहीं है। अवैध खनन के खिलाफ ग्रामीण जब जब शिकायतें करते हैं तब जाकर प्रशासन कार्रवाई करने पहुंचता है लेकिन इसकी सूचना पहले ही माफियाओं के पास पहुंच जाती है। सूचना लीक होने से खनन माफिया अपनी भारी-भरकम मशीनों को मौके से हटा लेते हैं। टीम लीक पीटकर वापस लौट जाती है। उदयपुरवाटी पुलिस थाने के सामने नाकाबंदी करके जैसे ही ओवरलोड डंपरों को रोकना शुरू करते हैं तो थाने के सामने लाइन लग जाती है।

पुलिस एक-दो गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई करती है। पुलिस को देखकर कुछ डंपर चालक थाने से सौ-दो सौ मीटर पहले ही अपनी गाड़ियों को रोक लेते हैं और पुलिस की जीप थाने के सामने से हटते ही निकल जाते हैं। रविवार को थाने के सामने नाकाबंदी कर पुलिस टीम ने चार डंपर सीज किए हैं।

सीएलजी बैठक में हर बार उठता है मामला पुलिस थाने में सीएलजी बैठक के दौरान हर बार ओवरलोड डंपरों पर रोक लगाने का मामला उठाया जाता है लेकिन उसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होती है। कभी-कभी तो पुलिस का जवाब होता है कि वे कार्रवाई के लिए अधिकृत नहीं है।

एमवी एक्ट में कार्रवाई के अलावा पुलिस के पास कोई पावर नहीं

ओवरलोड डंपरों के ड्राईवरों को रोज समझाते हैं कि ग्रीन कपड़ा लगाए बिना कोई गाड़ी नहीं चलेगी लेकिन उसके बावजूद ड्राइवर मानते ही नहीं हैं। पुलिस के पास एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई करने के अलावा कोई पा पावर नहीं हैं। हमने आज भी चार वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की है लेकिन उनके एक-दो हजार से ज्यादा जुर्माना नहीं होता है। – राजेश चौधरी, सीआई, पुलिस थाना उदयपुरवाटी

Related Articles