[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नीमकाथाना पुलिस की रील्स सोशल मीडिया पर पॉपुलर:तमंचेबाज गिरफ्तारी के बाद लंगड़ाते चल रहे, पुलिस बोली- इससे लोगों में कानून का विश्वास बढ़ेगा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

नीमकाथाना पुलिस की रील्स सोशल मीडिया पर पॉपुलर:तमंचेबाज गिरफ्तारी के बाद लंगड़ाते चल रहे, पुलिस बोली- इससे लोगों में कानून का विश्वास बढ़ेगा

नीमकाथाना पुलिस की रील्स सोशल मीडिया पर पॉपुलर:तमंचेबाज गिरफ्तारी के बाद लंगड़ाते चल रहे, पुलिस बोली- इससे लोगों में कानून का विश्वास बढ़ेगा

नीमकाथाना : इन दिनों सोशल मीडिया पर नीमकाथाना पुलिस का पेज काफी पॉपुलर है। पुलिस कर्मी अपने ऑफिशियल फेसबुक और इंस्टाग्राम पेज पर अपराधियों की वारदात से जुड़ी वीडियो और पकड़े जाने के बाद घायल अपराधियों के वीडियो को फिल्मी गानों के साथ जोड़ कर अपलोड कर रही है।

नीमकाथाना पुलिस के रील्स लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि ऐसा कर के अपराधियों में खौफ और जनता में कानून का भरोसा बढ़ाने की कोशिश की जा रही है।

नीमकाथाना पुलिस ने पिछले दो दिनों में ऐसे दो वीडियो अपलोड किए हैं। इनमें पहले अपराधी वारदात को अंजाम करते हुए सीसीटीवी में दिखते हैं और फिर पुलिस की गिरफ्त में लंगड़ाते हुए चलते दिखता हैं। इस वीडियो को पुलिस कर्मी खुद रिकॉर्ड करते हैं, फिर फिल्मी गानों और डायलॉग के साथ एडिट करके अपलोड करती है।

पहले नीमकाथाना पुलिस का ये रील देखें-

इसी तरह पुलिस ने दूसरी वीडियो को भी एडिट कर अपलोड किया। नीमकाथाना डीएसपी अनुज डाल ने बताया कि, क्राइम ब्रांच के निर्देश पर यह वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किए जाते हैं। अपराधियों को पता चल सके कि उनका अपराध की दुनिया में आने पर क्या होना है।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों की बाजार में परेड करवाई।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों की बाजार में परेड करवाई।

दुकानदार पर की थी फायरिंग, अब चल नहीं पा रहे

पैरों पर प्लास्टर बंधे दिख रहे बदमाश का नाम विकास उर्फ विक्की और संदीप गुर्जर है। 10 अक्टूबर को विकास उर्फ विक्की ने अपने साथियों के साथ मिलकर पाटन के रायपुर में एक किराना की दुकानदार से मारपीट कर देशी कट्टे से फायरिंग की थी। यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।

वारदात के दिन ही एक आरोपी संदीप को ग्रामीणों ने मौके पर ही पकड़ लिया था। वहीं विकास उर्फ विक्की फरार हो गया। विक्की को 17 अक्टूबर को देशी कट्टे के साथ बालेश्वर की पहाड़ियों से गिरफ्तार किया।

नीमकाथाना पुलिस ने फेसबुक और वॉट्सऐप ग्रुप पर ये ही वीडियो शेयर किया। इसमें एक आरोपी के दोनों पैरों में प्लास्टर बंधे हुए हैं। लकड़ी का सहारा लेकर चलते दिखाई दे रहे हैं।

पाटन थाने के बाहर स्पेशल पुलिस टीम की गिरफ्तार में बदमाश इंद्राज गुर्जर और उसका साथी।

शराब ठेके पर की थी लूटपाट, दोनों के दाहिने पैर फ्रैक्चर

नीमकाथाना के हेमराजपुरा की ढाणी में 16 जुलाई को बदमाशों ने शराब ठेके पर कर्मचारियों से मारपीट और नगदी लूटकर फायरिंग की। मुख्य आरोपी टॉप-10 में शामिल और 10 हजार रुपए इनामी बदमाश इंद्राज गुर्जर ने वारदात को अंजाम दिया। स्पेशल टीम प्रभारी दिनेश कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया।

गठित टीम ने एजीटीएफ टीम जयपुर के साथ मिलकर साइबर सैल के सहयोग से फरार इनामी अपराधी इंद्राज उर्फ टाइगर और उसके साथियों का सरूंड, कोटपूतली, बानसूर, बहरोड, बावल, गुरुग्राम में संदिग्ध ठिकानों पर लगातार दबीश दी। बदमाशों को पकड़ने के लिए करीब 200 सीसीटीवी कैमरे चेक किए।

16 अक्टूबर को मुख्य आरोपी इन्द्राज उर्फ टाइगर और उसके साथी ईश्वर सिह को मीणा की नांगल पहाडी क्षेत्र में पीछा कर पुलिस घेरा देकर दस्तयाब किया है। पुलिस को देख बदमाश भागने लगे। पहाड़ के पास जाकर पत्थरों में जा गिरा। वह घायल हो गए।

पुलिस ने इसका भी रील भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इस में आरोपियों के शराब ठेके पर लूटपाट करते हुए सीसीटीवी है। उसके बाद पुलिस की गिरफ्त में लकड़ी पकड़कर लंगड़ाते हुए चलते दिख रहे हैं।

Related Articles