[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

एक दिवसीय ‘‘पिच डेक‘ कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

एक दिवसीय ‘‘पिच डेक‘ कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन

एक दिवसीय ‘‘पिच डेक‘ कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन

चूरू : राजकीय लोहिया कॉलेज में संचालित राजस्थान सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग की एक प्रमुख पहल आईस्टार्ट प्रोग्राम पर एक दिवसीय पिच डेक कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।

इस अवसर पर इनक्यूबेटेड स्टार्टअप्स के सदस्यों ने अपने व्यावसायिक विचार प्रस्तुत किए और पिचिंग से सम्बंधित बहुमूल्य जानकारी प्राप्त की। इस पहल के माध्यम से, आईस्टार्ट टीम ने स्टार्टअप्स को अपने व्यावसायिक अवधारणाओं और रणनीतियों को प्रभावी ढंग से संप्रेषित करने के लिए आवश्यक कौशल और ज्ञान से सशक्त बनाने की कोशिश की।

इस अवसर पर स्टार्टअप्स मुकेश प्रजापत, विष्णु कुमार, देवेंद्र प्रजापत (एमवीएम ग्रो), सुमित सोनी (एमवाई म्यूजिकडॉटकॉम ), नरेंद्र सिहाग (शॉपियो), आमिर खान (नेहा नेटवर्क सर्विसेज), आंचल, सलोनी, जीतेन्द्र चौहान (फिक्सिटगो), मोहसिन भाटी (जेडीभाटी) आदि ने अपने स्टार्टअप के पिच डेक को प्रस्तुत किया। आईस्टार्ट टीम के मेंटर मनु विजय ने पिच डेक में आवश्यक सुधार हेतु अपने विचार दिए।

Related Articles