जयपुर : एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और नीमकाथाना जिले की डीएसटी ने 0333 गैंग के सरना को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने गैंग के सरगना इंद्र राज गुर्जर उर्फ टाइगर और उसके साथी एचएस ईश्वर गुर्जर पाटन थाना क्षेत्र में पकड़ा। इस गैंग के सरगना इंद्राज गुर्जर पर 10 हजार का इनाम भी था।
एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने बताया- शनिवार को नीमकाथाना डीएसटी व पाटन थाना पुलिस ने 10 हजार के इनामी 0333 गैंग के सरगना और उसके साथी को पाटन थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया। सरगना इंद्रराज गुर्जर पर नीमकाथाना जिले मे फायरिंग व अवैध वसूली के लगभग 6 मामले दर्ज हैं। दोनों ही बदमाश सक्रिय हिस्ट्रीशीटर हैं।
टीम को सूचना मिली की नीमकाथाना क्षेत्र में सक्रिय एक संगठित गैंग जय ज्वाला माता 0333 गिरोह का सरगना ईंद्राज गुर्जर उर्फ टाइगर और उसका साथी बदमाश ईश्वर गुर्जर पाटन थाना क्षेत्र में घूम रहे हैं। जो आज रात किसी भी वारदात को अंजाम देकर अवैध वसूली कर सकते हैं। उनके पास अवैध हथियार हो सकता है। इस पर टीम ने सूचना की पुष्टि की।
इसके बाद नीमकाथाना डीएसटी व थाना पाटन पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया। इसके बाद एजीटीएफ एवं नीमकाथाना डीएसटी प्रभारी हेड कॉन्स्टेबल दिनेश व पाटन थानाधिकारी अपने जाब्ता के साथ पाटन के पहाड़ी क्षेत्र से इनामी अपराधी इंद्राज गुर्जर उर्फ टाईगर और उसके साथी ईश्वर गुर्जरा को घेरकर बड़ी मुश्किल से पकड़ा गया।
इस टीम ने की कार्रवाई
इसके बाद थाना पाटन पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के हेड कॉन्स्टेबल रविंद्र सिंह व नीमकाथाना डीएसटी प्रभारी हेड कॉन्स्टेबल दिनेश की विशेष भूमिका व हेड कॉन्स्टेबल महेश कुमार, नरेन्द्र सिंह, महावीर सिंह, कमल, कॉन्स्टेबल नरेश, संजय व चालक सुरेश का सराहनीय सहयोग रहा है।