प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने श्री गोपाल गौशाला झुंझुनू आकर गौ सेवा की

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने शनिवार अपराह्न 3:30 बजे श्री गोपाल गौशाला झुंझुनू आकर गौ सेवा की। उनके साथ भाजपा नेता राजेश बाबल एवं मुरारी सैनी भी थे। मंत्री गहलोत ने गौशाला परिसर का अवलोकन करके गौ माता को अपने हाथों से गुड खिलाकर गौ सेवा की साथ ही व्यवस्थाओं को देखकर गौशाला कार्यकारिणी की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि वे विभिन्न गौशालाओं में जा चुके हैं परंतु आज 125 वर्ष पुरानी श्री गोपाल गौशाला की व्यवस्थाओं को देखकर उन्हें बहुत खुशी हुई है वाकई गौशाला का गौ सेवा के क्षेत्र में कार्य सराहनीय है।
इस अवसर पर श्री गोपाल गौशाला की ओर से गौशाला की समस्याओं के बारे में उन्हें ज्ञापन भी दिया गया जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि वे यथाशीघ्र सभी समस्याओं का सकारात्मक रूप से समाधान करेंगे। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री का दुपट्टा औढाकर माल्यार्पण के साथ स्वागत कर उन्हें गौशाला की ओर से प्रतीक चिन्ह गौ माता का भेंट किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉक्टर डीएन तुलस्यान ने किया।
इस अवसर पर गौशाला कार्यकारिणी अध्यक्ष प्रमोद खंडेलिया, मंत्री नेमी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजकुमार तुलस्यान, डाक्टर डीएन तुलस्यान, रमेश गाडिया, कैलाश चंद्र सिंघानिया, संजय राणासरिया, मातादिन टिबड़ा, गणेश हलवाई चिडावावाला, अनिल खण्डेलिया, रोहिताश्व बंसल, प्रदीप कुमार पाटोदिया, संजय नांगलिया, अशोक केडिया, विपीन राणासरिया, आनंद टिबडा, श्यामसुंदर टिबड़ा, विनोद सिंघानिया, भीम शाह, दिलीप हंसासरिया, नितीन नारनोली, भाजपा नेता राजेश बाबल एवं मुरारी सैनी उपस्थित थे।