जयपुर में बॉयफ्रेंड ने किया युवती से रेप:विरोध पर किया शादी का वादा; तीन साल तक देता रहा धोखा
जयपुर में बॉयफ्रेंड ने किया युवती से रेप:विरोध पर किया शादी का वादा; तीन साल तक देता रहा धोखा

जयपुर : जयपुर में एक बॉयफ्रेंड के युवती से रेप करने का मामला सामने आया है। विरोध पर आरोपी बॉयफ्रेंड ने शादी करने का वादा किया। शादी करने का झांसा देकर तीन साल तक धोखा देकर देह शोषण करता रहा। एयरपोर्ट थाने में पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच SI संदीप बसेरा कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया- आमेर निवासी 25 साल की युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। साल-2021 में उसकी मुलाकात आरोपी से हुई थी। बातचीत के दौरान आरोपी ने उससे दोस्ती कर प्रेम जाल में फांस लिया।
आरोप है कि सितम्बर-2021 में एयरपोर्ट इलाके में स्थित एक अपार्टमेंट में मिलने बुलाकर जबरदस्ती की। विरोध करने पर आरोपी ने शादी करने का वादा किया।
शादी करने का झांसा देकर लगातार देह शोषण करता रहा। शादी करने का दबाव बनाने पर आरोपी ने मना कर दिया। धोखे का पता चलने पर पीड़िता ने एयरपोर्ट थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।