फतेहपुर : कस्बे के श्री एसके देवड़ा स्कूल के सामने चूरू रोड पर मुख्य सड़क होने के बावजूद स्कूल के सामने सीवरेज का खुला चैंबर दुर्घटना को दावत दे रहा है। खुले चैंबर की वजह से हर समय दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई है तथा कई बाइक सवार खुले चैंबर की वजह से गिरने से घायल भी हो चुके हैं।
वहीं मुख्य रास्ते से गुजरने वाली गाड़ियों के टायर भी चैंबर में धंस रहे हैं जिससे वाहन चालकों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों को मुख्य सड़क पर खुला चैंबर शायद नजर नहीं आ रहा।
50 मीटर में तीन स्कूल
खुले चैंबर के आसपास 50 मीटर के दायरे में तीन स्कूल स्थित है जिनमें लगभग 1500 बच्चे अध्यनरत है जो यही से होकर गुजरते हैं ऐसे में खुले चैंबर की वजह से हर समय बच्चों का भी चैंबर में गिरने का खतरा बना रहता है।
1 महीने में चार बाल बदल चुके हैं ढक्कन
शिवरेज का पूरा चैंबर खराब है लेकिन संबंधित विभाग हर बार इस पर ढक्कन लगाकर चले जाते हैं ढक्कन लगाने के पांच रोज बाद वापस टूट जाता है लेकिन विभाग चैंबर को सही करने के बजाय सिर्फ ढक्कन लगाकर लीपा पोती करने का कार्य कर रहा है।
भाजपा अध्यक्ष रामावतार रूथला ने बताया कि मुख्य सड़क होने के बावजूद सीवरेज का चैंबर खुला है। खुले चैंबर की वजह से रात्रि के समय सड़क से गुजर रहे राहगीरों को चैंबर दिखाई नहीं देने की वजह से इसमें गाड़ियों के टायर धंस जाते हैं। जिसकी वजह से गाड़ी चालक को भी नुकसान होता है और बड़ा हादसा होने का हर समय अंदेशा भी बना रहता है। इस बाबत संबंधित विभाग को बार-बार अवगत भी करवा चुके हैं लेकिन इस और गंभीरता से विभाग ध्यान नहीं दे रहा।