सीकर में 1244 करोड़ का इन्वेस्टमेंट होगा:81 एमओयू पर सहमति बनी, प्रिंस एजु हब मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल बनाएगा
सीकर में 1244 करोड़ का इन्वेस्टमेंट होगा:81 एमओयू पर सहमति बनी, प्रिंस एजु हब मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल बनाएगा

सीकर : राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 के तहत सीकर में जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट का आयोजन 23 अक्टूबर को होटल पार्क एवेन्यू रिसोर्ट में होगा। इन्वेस्टर मीट में 1244 करोड़ रुपए के इन्वेस्टमेंट की संभावना है। जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया- जिला एडमिनिस्ट्रेशन व इन्वेस्टर्स के साथ अभी तक 81 एमओयू पर सहमति बनी है। जिससे सीकर जिले में 1244 करोड रुपए का इन्वेस्टमेंट संभावित है। इस इन्वेस्टमेंट से 2475 लोगों को रोजगार भी मिलेगा। इनमें 18 सर्विस सेक्टर के एमओयू हैं जिनसे 957.54 करोड़ का इन्वेस्टमेंट संभावित है। सर्विस सेक्टर में मुख्य निवेश शिक्षा, चिकित्सा एवं पर्यटन इकाइयों का होगा।

जिला कलेक्टर ने बताया- इंफ्रास्ट्रक्चर में 63 एमओयू होने की संभावना है जिनमें 286.06 करोड रुपए का निवेश संभावित है। इसमें 842 लोगों का रोजगार भी प्रस्तावित है। इसमें सोलर, पॉवर केबल, एग्रो प्रोसेसिंग यूनिट, डेयरी प्रोडक्ट, खनिज व अन्य सेक्टर के लिए काम होंगे। इसके साथ ही यूआईटी के साथ 12 एमओयू किए गए हैं जिनमें 975 करोड रुपए का निवेश संभावित है।

प्रिंस एजु हब ने अस्पताल व मेडिकल कॉलेज के लिए 500 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट किया है। वहीं स्थानीय भारतीय ग्रुप द्वारा सैनिक स्कूल के लिए सवा सौ करोड़ रुपए का इन्वेस्ट किया जाना प्रस्तावित है। कलेक्टर ने बताया कि निवेश के इच्छुक निवेशक एमओयू लिए जिला उद्योग विभाग व ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उद्योग विभाग द्वारा निरंतर निवेशकों से संपर्क किया जा रहा है ताकि जिले में अधिक से अधिक निवेश हो और रोजगार की संभावना बढ़े।
इन्वेस्टर मीट में जिले में निवेश संबंधी एमओयू दिखाने के लिए प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। जिसमें हस्तशिल्प फर्नीचर, सहित शेखावाटी में निर्मित अनेक प्रोडक्ट्स दिखाए जाएंगे ताकि इन्वेस्टर प्रोडक्ट्स से प्रेरित हो सके एवं प्रोत्साहित होकर इनवेस्टमेंट के लिए आगे आएं। इन्वेस्टर मीट के दौरान राज्य स्तरीय निवेश की संभावना एवं सीकर जिले की भौगोलिक सांस्कृतिक एवं औद्योगिक परिदृश्य का चित्रण करते हुए डॉक्युमेंट्री फिल्म भी दिखाई जाएगी।