[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

हिंदू संगठनों ने भी एसपी को ज्ञापन सौंपा:25 दिन में सोशल मीडिया पर 30-40 विवादित पोस्ट की मुस्लिम समाज का प्रदर्शन, आरोपी को हरियाणा से पकड़ा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

हिंदू संगठनों ने भी एसपी को ज्ञापन सौंपा:25 दिन में सोशल मीडिया पर 30-40 विवादित पोस्ट की मुस्लिम समाज का प्रदर्शन, आरोपी को हरियाणा से पकड़ा

हिंदू संगठनों ने भी एसपी को ज्ञापन सौंपा:25 दिन में सोशल मीडिया पर 30-40 विवादित पोस्ट की मुस्लिम समाज का प्रदर्शन, आरोपी को हरियाणा से पकड़ा

जयपुर : करीब 20 दिन से सोशल मीडिया पर केडी डॉन बाड़मेर के नाम से एक आराेपी ने बाड़मेर पुलिस की नींद उड़ा रखी थी। पुलिस को लगातार चुनौती देता रहा कि दम है तो गिरफ्तार करके दिखाएं। कुछ देर के लिए मोबाइल ऑन करता और आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद स्विच ऑफ कर लोकेशन बदल लेता था। इसको लेकर पिछले काफी समय से मुस्लिम समाज में आक्रोश था।

गुरुवार को जिला मुख्यालय पर बड़ी संख्या में लोगों ने आरोपी को गिरफ्तार किए जाने की मांग करते हुए कलेक्टर टीना डाबी, एसपी नरेंद्रसिंह मीना को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान लोगों ने कलेक्ट्रेट का घेराव करते हुए नारेबाजी की। इससे एक बारगी माहौल तनावपूर्ण हो गया।

प्रदर्शन के दौरान मुस्लिम समाज के लोग भाषण दे रहे थे, तभी सोशल मीडिया पर कुछ असामाजिक तत्वों ने हिंदू संगठनों और देवी-देवताओं पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। इसको लेकर हिंदू संगठनाें में गुस्सा फूट गया। कलेक्ट्रेट के बाहर लोग जमा हुए और एसपी को आपत्तिजनक पोस्ट के स्क्रीनशॉट देते हुए गिरफ्तारी की मांग की। इस दौरान पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

2 घंटे मोबाइल ऑन किया और पकड़ा गया आरोपी

आराेपी केडी डॉन उर्फ केशा उर्फ किशन को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस पर लगातार दबाव बन रहा था। 21 सितंबर से आरोपी सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट कर रहा था। किसी रेलवे स्टेशन या वाईफाई से मोबाइल को कनेक्ट करके पोस्ट करने के बाद मोबाइल बंद कर देता था। पुलिस उस लोकेशन तक पहुंचती तब तक फरार हो जाता। 14 अक्टूबर से मोबाइल ऑन नहीं किया था।

बाड़मेर व बालोतरा ​दो जिलों की पुलिस टीमें आरोपी की तलाश कर रही थी। गुरुवार को दोपहर 12 बजे आरोपी ने मोबाइल ऑन किया, लोकेशन रेवाड़ी आई। आरोपी ने कई आपत्तिजनक पोस्ट की। इस दौरान पुलिस की साइबर टीम ने तत्काल उसकी लोकेशन पर दबिश दी। 2 घंटे में ही हरियाणा पुलिस की मदद से आरोपी तक पहुंच गई और उसे दबोच लिया।

25 दिन में सोशल मीडिया पर 30-40 विवादित पाेस्ट की मुस्लिम समाज का प्रदर्शन, आरोपी को हरियाणा से पकड़ा

आरोपी केडी डॉन उर्फ केशाराम उर्फ किशन के खिलाफ गिड़ा थाने में 13 अक्टूबर को मामला दर्ज करवाया था, लेकिन आरोपी पुलिस को चुनौती देते हुए फरार हो जाता था। 21 सितंबर से लेकर अब तक सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर करीब 40-50 आपत्तिजनक पोस्ट की थी। इससे समुदाय विशेष में आक्रोश था।

एक दिन पूर्व ही बाड़मेर पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक प्रेसनोट डाला था कि आरोपी की तलाश की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपी ने उस प्रेस नोट को शेयर करते हुए लिखा कि तुम्हारी टीम में हिम्मत है तो गिरफ्तार करके दिखाएं। गुरुवार को कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन की तस्वीरें भी टैग करते हुए उसने चुनौती दी और आपत्तिजनक टिप्पणी की।

आरोपी ने सोशल मीडिया पर पिछले एक साल से हथियारों के साथ कई रील और अन्य फोटो डाल रखे है। यहां तक कि हथियार खरीदने के लिए लिखा था कि आचार संहिता में भी पिस्टल आसानी से मिल जाएगी। गुरुवार को कलेक्ट्रेट के बाहर धरना-प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष गफूर अहमद, पूर्व जिलाध्यक्ष फतेह खां, जिला प्रमुख महेंद्र चाैधरी, प्रधान महेंद्र चौधरी, शम्मा बानाे, युवा नेता लक्ष्मणसिंह गोदारा सहित कई नेता शामिल थे।

प्रदर्शन के दौरान सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट के विरोध में हिंदू समाज में आक्रोश

कुछ असामाजिक तत्वों की ओर से आपत्तिजनक पोस्ट करने पर हिंदू समाज के आक्रोशित लोगों ने कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया। इसके बाद बाड़मेर एसपी नरेंद्रसिंह मीना को आपत्तिजनक पोस्ट के स्क्रीन शॉट दिए गए। 3-4 लोगों की ओर से हिंदू समाज और देवी-देवताओं पर टिप्‍पणी की थी। आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। इस पर एसपी ने आश्वस्त किया कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles