राजस्व, खनिज व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम की कार्रवाई
काटली नदी में अवैध बजरी खनन करते एक ट्रैक्टर ट्रॉली व डंपर को किया जब्त

पचलंगी : काटली नदी के क्षेत्र में पापड़ा, बाघोली, जोधपुरा, पचलंगी, राजीवपुरा, कांकरिया, गुड़ा ढहर व नेवरी आदि गांवों में रात के समय किए जा रहे अवैध बजरी खनन के खिलाफ राजस्व, खनिज विभाग व पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बजरी से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली व डंपर को जब्त किया है। खनिज विभाग के अधिकारी रामलाल सिंह, तहसीलदार रजनी यादव व सीआई राजेश कुमार के नेतृत्व में टीम ने बाघोली-पापड़ा की काटली नदी में बजरी से भरे डंपर को रुकवाकर उसे जब्ज किया। टीम ने पापड़ा में खेत में बजरी को खाली करवाकर डंपर को खड़ा कर दिया। तब वहां महिला व पुरुष इकट्ठे होकर विरोध करने लग गए। उसके बाद में उदयपुरवाटी थाने व पचलंगी पुलिस चौकी से जाब्ता बुलवाया गया। बाद में डंपर को पुलिस चौकी ले जाया गया। इसी तरह गुरुवार को पचलंगी के पास बजरी से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया गया। बाद में दोनों वाहनों को पचलंगी पुलिस चौकी के सुपुर्द कर दिया गया।
यह रहे कार्रवाई में शामिल
कार्रवाई में उदयपुरवाटी तहसीलदार रजनी यादव, जिला खनिज अधिकारी झुंझुनूं रामलाल सिंह, उदयपुरवाटी थाना अधिकारी राजेश कुमार, खनिकार्यदेशक झुंझुनूं शिवांग पारीक, पचलंगी पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई रामचंद्र सिंह, बीट अधिकारी अमित यादव सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे।
ठेकेदार ने सड़क निर्माण की आड़ में निकाल ली बजरी
पापड़ा-बाघोली सड़क पर राजीवपुरा रपटे के पास चल रहे सड़क निर्माण की आड़ में पिछले दिनों एलएनटी मशीन चलाकर ठेकेदार ने रात्रि में 40 से 50 डंपर बजरी के निकाल लिए। इन्हें यहां से डंपरों में भरकर जहाज बोदया मोड़ के पास बजरी का स्टॉक कर लिया और बेच रहा है। उसके खिलाफ ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन भी किया। लेकिन कार्रवाई नहीं की गई।
इनका कहना
अवैध खनन की रोकथाम के लिए संयुक्त टीम द्वारा बजरी से भरे दो वाहन जब्त किए गए हैं। अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। – रामलाल सिंह, जिला खनिज अधिकारी झुंझुनूं
अवैध खनन रोक के लिए पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई शुरू की गई है। यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।- रजनी यादव, तहसीलदार उदयपुरवाटी, गुढ़ागौडजी।