बुहाना के बड़बर गांव का मामला, एसपी से न्याय की गुहार
भूमि पर कब्जा करने की नीयत से गोली
बुहाना : बुहाना इलाके के बड़बर गांव में जमीन पर कब्जा करने की नीयत से पीड़ित व उसके परिवार को गोलियों से भून देने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़ित ने एसपी के समक्ष न्याय की गुहार भी लगाई, लेकिन इसके बावजूद बुहाना थाने में मामला दर्ज नहीं किया गया।
जमीन का विवाद रेवन्यू कोर्ट में चल रहा है। इस संबंध में बड़बर निवासी शंकरसिंह पुत्र सुगनसिंह ने एसपी को पत्र देकर बताया कि उसकी बड़बर में सामलाती जमीन है। इस जमीन में से करीब पांच बीघा जमीन उसके ताऊ के बेटे ईश्वरसिंह पुत्र जयरामसिंह ने करीब 25 साल पहले बेच दी थी। वह जमीन पिछले 11 साल से बड़बर के बाबूलाल शर्मा के पास है। यानी शंकरसिंह व बाबूलाल की जमीन पास पास में है। जमीन का भूमि विभाजन नहीं होने के कारण बाबूलाल की नीयत में खोट आ गया और वह हड़पना चाहता है। इसके लिए इसी महीने की दो अक्टूबर को चार पांच लोगों के साथ उसके खेत में आया और धमकाया। बाबूलाल व उसके साथ आए लोगों ने कहा कि बाजरे की फसल की कटाई के बाद खेत खाली कर देना, वरना पूरे परिवार को गोलियों से भून देंगे। इस संबंध में शंकरसिंह ने पहले बुहाना थाने में गुहार लगाई। वहां सुनवाई नहीं होने पर उसने एसपी के यहां ज्ञापन देकर मुकदमा दर्ज करवाने की मांग की, लेकिन 15 दिन बीत जाने के बाद भी केस दर्ज नहीं किया गया। इस बीच गुरुवार को बुह्यना तहसीलदार द्वारा गठित सीमाज्ञान के लिए मौके पर पहुंच गई। इसे लेकर शंकरसिंह के परिवार ने विरोध भी जताया, लेकिन उनकी एक नहीं सुनी गई।
कोर्ट में केस, फिर भी तहसीलदार ने कराया सीमाज्ञान
बड़बर निवासी ईश्वरसिंह ने 25 साल पहले किसी यादव को अपनी पांच बीघा जमीन बेची थी। यह जमीन वर्तमान में बाबूलाल शर्मा के कब्जे में है, लेकिन बाबूलाल इस जमीन के बदले आगे के हिस्से में स्थित शंकरसिंह की 5 बीघा जमीन लेना चाहता है। इसी को लेकर विवाद चल रहा है। इस विवाद के चलते मामला बुहाना एसडीएम कोर्ट में गया। वहां से आरएए की कोर्ट में गया। वहां खारिज होने पर वर्तमान में मामला रेवन्यू कोर्ट अजमेर में लंबित है। इसकी सुनवाई 25 अक्टूबर को होनी है। इसके बावजूद तहसीलदार धीरेंद्र यादव पीड़ित शंकरसिंह के कब्जे की जमीन में सीमाज्ञान करवाकर बाबूलाल को कब्जा देने पर आमदा हैं।
इनका कहना है
बड़बर में माया देवी व शंकरसिंह के बीच जमीन का विवाद है। माया देवी अपनी जमीन का सीमाज्ञान करवाना चाहती है। कोर्ट के आदेश पर उसकी जमीन का सीमाज्ञान करवाने के लिए टीम का गठन किया गया था। शंकरसिंह क जमीन पर जबरन कब्जा करवाने जैसी कोई बात नहीं है। जमाबंदी के अनुसार जितनी भूमि माया देवी की है, उसी का सीमाज्ञान करवाया जा रहा है। – धीरेंद्र यादव, तहसीलदार, बुहाना