जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर भाजपा नगर मंडल पदाधिकारियों ने धोद् विधायक एव भाजपा ज़िला संगठन प्रभारी गोरधन वर्मा की अगुवाई में शहर के रोड़ नंबर दो स्थित बाल्मीकि बस्ती में संगोष्ठी के बाद पुष्पांजलि अर्पित कर बाल्मीकि जयंती मनाई।इस मौक़े पर विधायक गोरधन वर्मा ने कहा कि महर्षि बाल्मीकि का जीवन राम नाम को समर्पित रहा है, जिनके मंदिर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने अहम भूमिका निभाई।महर्षि बाल्मीकि ने रामायण महा काव्य की रचना कर अपना व बाल्मीकि समाज का नाम इतिहास में अमर किया है। नगर मंडल अध्यक्ष कमल कान्त शर्मा ने कहा कि ऋषि बाल्मीकि ने अपने जप-तप व कर्मों के आधार पर दिव्यता व महर्षि की उपाधि प्राप्त की। बाल्मीकि समाज ने संसार को अपना अभूतपूर्व योगदान दिया है।
इस मौक़े पर नगरपरिषद के नेता प्रतिपक्ष बुधराम सैनी, विस्तारक ओमप्रकाश शर्मा, संतोष सारवान, नगर महामंत्री विजेंद्र हटवाल, नगर उपाध्यक्ष ताराचंद सैनी, जीवनराम चाँवरिया, नारायण जमादार, मुकेश चावरिया, ताराचंद सारवान, लक्ष्मीकान्त डुलगच, गुलझार चाँवरिया, नंदलाल सारवान, भगीरथ सारवान, पिंकी सारवान सहित बड़ी संख्या में मौहल्ले वासी उपस्थित रहे।