[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी में सड़क हादसे में भाई-बहन घायल:आवारा पशु आने से बेकाबू हुई बाइक, बहन गंभीर हालत में रेफर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी में सड़क हादसे में भाई-बहन घायल:आवारा पशु आने से बेकाबू हुई बाइक, बहन गंभीर हालत में रेफर

खेतड़ी में सड़क हादसे में भाई-बहन घायल:आवारा पशु आने से बेकाबू हुई बाइक, बहन गंभीर हालत में रेफर

खेतड़ी : खेतड़ी थाना क्षेत्र के कोलिहान के पास गुरुवार को एक बाइक के सामने अचानक आवारा पशु आने से हादसा हो गया। इस दौरान हादसे में बाइक सवार भाई बहन घायल हो गए। हादसे में दोनों घायलों को उप जिला अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां बहन की हालत गंभीर होने पर उसे नीमकाथाना रेफर कर दिया।

पुलिस ने बताया-बबाई निवासी कोसिंद्र (18) पुत्र शुभकरण और मोनिका (20) पुत्री शुभकरण बाइक पर सवार होकर अपने गांव बबाई से डाडा फतेहपुरा जा रहे थे। जब वह खेतड़ी के कोलिहान के पास पंहुचे तो सड़क पर अचानक आवारा पशु आ गया। इस दौरान आवारा पशु आने से उनकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर ही गिर गए। बाइक सवार दोनों भाई बहन के सड़क पर गिरने से वह घायल हो गए।

इस दौरान आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को खेतड़ी के राजकीय उप जिला अस्पताल में पहुंचाया गया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घायल मोनिका की हालत गंभीर होने पर उसे रेफर किया गया है।

घायल कोसिंद्र ने बताया कि वह बाइक पर अपनी बहन को उसके ससुराल डाडा फतेहपुरा छोड़ने के लिए जा रहा था कि वह हादसे का शिकार हो गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि सड़क पर काफी संख्या में आवारा पशु घूमते रहते है, जिसके चलते आए दिन हादसे हो रहे है। सड़क पर आने वाले आवारा पशुओं को लेकर प्रशासन को प्रभावी कदम उठाना चाहिए। हादसे की सूचना पर घायलों के परिजन व खेतड़ी पुलिस ने अस्पताल में पंहुच कर घटना की जानकारी जुटाई। इस दौरान हादसे में बाइक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

Related Articles