लेफ्टिनेंट पति ने सुसाइड किया, कैप्टन-पत्नी ने भी जान दी:झुंझुनूं के बुहाना पहुंची पार्थिव देह, सम्मान में 5KM तक निकाली तिरंगा यात्रा
लेफ्टिनेंट पति ने सुसाइड किया, कैप्टन-पत्नी ने भी जान दी:झुंझुनूं के बुहाना पहुंची पार्थिव देह, सम्मान में 5KM तक निकाली तिरंगा यात्रा
बुहाना : झुंझुनूं की बेटी कैप्टन रेनू की पार्थिव देह 12:30 बजे उनके पैतृक गांव गादली पहुंची। उनके सम्मान में सैकड़ों वाहनों के साथ 5 किलोमीटर तक तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा में बुहाना कस्बे के हजारों लोग शामिल हुए।
देशभक्ति नारों के बीच तिरंगा यात्रा पर जगह जगह पुष्पांजलि दी और भारत माता की जय के नारे भी गूंजे। पिता समेत अन्य परिजन भी पहुंचे। यात्रा के बाद दोपहर करीब 2:30 बजे पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें भाई ने उन्हें मुखाग्नि दी।
झुंझुनू के बुहाना कस्बे के गादली की रहने वाली इंडियन आर्मी में कैप्टन रेणू ने सुसाइड कर लिया। रेणू आगरा में तैनात थी। उनका शव बुधवार को दिल्ली कैंट इलाके में स्थित गौरौदा शरत ऑफिसर्स गेस्ट हाउस में मिला। वह अपनी मां का इलाज करवाने के लिए दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में गई थी। इससे एक दिन पहले सोमवार देर रात को रेणू के पति लेफ्टिनेंट दीनदयाल ने भी आगरा में अपने सरकारी आवास पर सुसाइड कर लिया था। मंगलवार सुबह उनकी डेड बॉडी मिली थी। कैप्टन रेणु तंवर को दिल्ली में ही पति के मौत की जानकारी मिली थी। बताया जा रहा है कि पति की मौत की खबर सुनकर रेणू सदमे में थी।
दिल्ली में दक्षिण-पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया- दिल्ली कैंट इलाके में स्थित गौरौदा शरत ऑफिसर्स गेस्ट हाउस में लेडी ऑफिसर ने सुसाइड किया। कमरे की कुंडी अंदर से बंद थी। कमरे का गेट तोड़ा गया तो पाया कि पंखे पर शव लटका हुआ था।
हालांकि रेनू के पिता ने सुसाइड करने से इनकार किया है। पिता रिटायर्ड कैप्टन गोवर्धन सिंह का कहना है- मां का ऑपरेशन करवाने के लिए वह(रेनू) छुट्टी लेकर दिल्ली आई थी। एक रोड एक्सीडेंट में उसकी जान चली गई। वह मैरिड नहीं थी।
कमरे में मिला सुसाइड नोट
दिल्ली पुलिस के मुताबिक- कैप्टन रेनू ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि मेरा अंतिम संस्कार पति के साथ ही करना। चिता में मेरा हाथ उनके हाथ में रखना। यही मेरी इच्छा है। फिलहाल सुसाइड के कारणों को लेकर वायु सेना और आर्मी के अधिकारी जांचकर रहे हैं।
दो साल पहले की थी लव मैरिज
इंडियन एयरफोर्स में फ्लाइट लेफ्टिनेंट दीनदयाल (32) और इंडियन आर्मी में कैप्टन रेनू तंवर (28) दोनों ने दो साल पहले दिसंबर 2022 में लव मैरिज की थी। दोनों आगरा में पोस्टेड थे। रेनू आर्मी की नर्सिंग सर्विसेज में तैनात थीं, डॉ कैप्टन रेणु तंवर नर्सिंग सर्विसेज में तैनात थी, जिनकी 2015 से आगरा के आर्मी मिलिट्री हॉस्पिटल में पोस्टिंग थी।
पिता भी आर्मी में दे चुके है सेवा
कैप्टन रेनू तंवर के पिता कैप्टन गोवर्धन सिंह तंवर भी आर्मी में अपनी सेवा दे चुके है। उन्हें नौ-सेना पदक और जीवन रक्षा पदक से भी सम्मानित किया जा चुका है। रेनू की पार्थिव देह उनके पैतृक गांव पहुंची तो झुंझुनूं वासियों ने तिरंगा लगाकर उन्हें सम्मान दिया। रेनू के परिवार में उनके अलावा एक बड़ी बहन ऋतु, छोटा भाई सुमित, मां कौशल्या और पिता गोवर्धन है।