सीकर : सीकर के ग्रामीण क्षेत्र में महिला की फोटो को एडिट कर वायरल करने की धमकी देने का मामला सामने आया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। महिला ने पुलिस में रिपोर्ट देकर बताया कि राजेश और मंजू ने उसके साथ मोबाइल पर अश्लील बातचीत की। शादी का झांसा देकर फोटो मंगवाई। महिला से व्हाट्सऐप पर फोटो मंगवाने के बाद फोटो को एडिट करके वायरल करने की धमकी दी गई। अब महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।