चूरू : जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशन में बुधवार को ‘राइजिंग राजस्थान‘ इन्वेस्टर मीट कार्यक्रम-2024 के लिए जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र द्वारा जिला कलेक्ट्रेट एवं चूरू रेल्वे स्टेशन पर राइजिंग राजस्थान निवेश सप्ताह अंतर्गत रंगोली कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला मुख्यालय स्थित स्वामी गोपालदास राजकीय कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर मीट का लोगो बनाया तथा ‘पधारो म्हारे चूरू‘ के संदेश के साथ इन्वेटर मीट के लिए आमंत्रित किया।
इस अवसर पर एडीएम अर्पिता सोनी ने रंगोली कार्यक्रम का अवलोकन कर कहा कि जिले के उद्योगपति व निवेशक जिले में निवेश कर औद्योगिक विकास को गति दें। औद्योगिक प्रगति से ही जिले व प्रदेश के विकास को गति मिलेगी। सेवा क्षेत्रों से जुड़े सभी निवेशक जिले में संभावनाओं को देखते हुए निवेश कर जिले के औद्योगिक विकास में नए आयाम स्थापित करने में अपना योग दें।
इस दौरान प्राचार्य सीएल वर्मा, रेल्वे स्टेशन सुप्रीडेंट संजीव माथुर, उद्योग सहायक आयुक्त उजाला, जिला उद्योग एवं वाणिज्य अधिकारी दशरथ कुमार सेन, सहायक प्रशासनिक अधिकारी गंगासिंह शेखावत, वंसुधरा, तेजस्विता, दिव्या, खुशी, वनिता, राजश्री, पूजा, खुशी त्यागी, नाजिया सहित छात्राएं उपस्थित रही।