जयपुर: राजस्थान में 13 नवंबर को उपचुनाव होंगे. मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि विधानसभा उपचुनाव क्षेत्र से जुड़े जिलों में आचार संहिता लागू हो गई. यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि संबंधित जिलों में आचार संहिता लागू होंगी. झुंझुनूं में नीमकाथाना में आचार संहिता लागू नहीं है. बहरोड़ कोटपूतली में लागू नहीं है. पूरे दौसा जिले में आचार संहिता लागू है.देवली-उनियारा, केकड़ी के टोंक में गए हिस्से में संहिता लागू नहीं है. डीडवाना कुचामन में खींवसर का गया क्षेत्र में आचार संहिता लागू नहीं है. चौरासी में पूरे में आचार संहिता लागू होगा।
उपचुनाव को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने की PC:
उपचुनाव को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि कुल मतदाता 1936533, पुरुष 10.04 लाख, महिला 9.32 लाख, ट्रांसजेंडर्स 7,सर्विस वोटर 5486, शतायु वोटर 702, पहली बार वोटिंग करने वाले 80023, PWD 22834, 85 वर्ष से ज्यादा आयु के वोटर्स 19674, लोकसभा से इन 7 सीटों पर पॉइंग स्टेशन में फेरबदल नहीं है. कुल 1862 पोलिंग स्टेशन, 22 सहायक मतदान केंद्र बढ़ाये. कुल 53 सहायक मतदान केंद्र हुए. 1500 या इससे ज्यादा वोटर हो तो सहायक बूथ बनाया जाता है. 5 सामान्य सीट हैं।
राजस्थान में 13 नवंबर को होगा उपचुनाव:
राजस्थान में 13 नवंबर को उपचुनाव होगा. राजस्थान की 7 सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होगा. झुंझुनूं, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी, सलूंबर, रामगढ़ सीटों पर उपचुनाव होगा. 23 नवंबर को ही उपचुनाव के भी नतीजे आएंगे।
प्रदेश की 7 सीटों पर होंगे उपचुनाव:
प्रदेश की 7 सीटों पर उपचुनाव होंगे. 18 अक्टूबर को गजट नोटिफिकेशन जारी होगा. 25 अक्टूबर नामांकन की अंतिम तिथि होगी. 28 अक्टूबर को नामांकन की छंटनी होगी. 30 अक्टूबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे. 23 नवंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे।