श्रीनवलगढ़ स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में डॉ कलाम की जयन्ती मनाई
श्रीनवलगढ़ स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में डॉ कलाम की जयन्ती मनाई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ़ : श्रीनवलगढ़ स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में आज 15 अक्टूबर को राष्ट्रीय सेवा योजना (रासेयो) के संयुक्त तत्वावधान में पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती मनाई गई। प्रभारी सुमन सैनी ने बताया कि महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी सुनिल कुमार सैनी, प्राचार्य डॉ वंदना शर्मा, उप-प्राचार्य प्रो.जस्सा सिंह के स्टाफ प्रो सुनीता, सीमा पारीक, बलवीर ढाका लक्ष्मी शर्मा, विजय सैनी ने महान वैज्ञानिक व पूर्व राष्ट्रपति डॉ कलाम की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और डॉ कलाम के आदर्शों को जीवन में उतारने का संदेश दिया। इसके अलावा बीए सेमेस्टर तृतीय की छात्रा हिना कौशर ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ कलाम का जीवन परिचय दिया। अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी जस्सा सिंह ने कार्यक्रम उपस्थित स्टाफ मेंबर्स और छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।