नीमकाथाना : नीमकाथाना में आंगनबाड़ी केंद्रों पर शक्ति दिवस मनाया गया। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला उप निदेशक संजय चेतानी ने नयाबास के आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान नयाबास आंगनबाड़ी केंद्र पर गंदगी मिली। इस दौरान उप निदेशक ने सहायकि को फटाकार लगाई। केंद्र पर शाला पूर्व शिक्षा के लिए पंजीकृत 14 में से 8 बच्चे विभिन्न गंतिवियां करते हुए मिले।
उप निदेशक संजय चेतानी ने बताया-सेनेटरी नैपकिन और पूरक पोषाहार प्राप्त हो चुका है, जिसका लाभार्थियों में शीघ्र वितरण करने के निर्देश दिए, विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं- प्रधान मंत्री मातृ वंदन योजना और इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना के अंतर्गत सभी पात्र लाभर्थियों को योजना का लाभ दिया जाने के लिए निर्देश दिए। केंद्र पर स्वच्छता का अभाव मिला। जिसे देखकर सहायिका रुक्मिणी देवी को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया।
केंद्र पर आज चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से एनीमिया मुक्त राजस्थान कार्यक्रम के तहत शक्ति दिवस कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत प्रत्येक माह के पहले मंगलवार को 6 माह से 59 माह तक के बच्चों, किशोर-किशोरियों विवाहित गर्भवती और धात्री माता को आयरन की गोलियां, सिरप दी जाती है।