झुंझुनूं : बुध्द विहार, धम्म स्थली, जय पहाड़ी झुंझुनूं में भंते विनयपाल के पावन सानिध्य में हर्षोल्लास से मनाया गया। विनयपाल भंते ने धम्म दान पर धम्मोपदेश दिया । उन्होंने बताया कि जिस घर में बौद्ध धम्म का अनुसरण होता है उस घर में अमन – चैन, शांति तथा शील सदाचार का जीवन होता है । परिवार उत्तरोत्तर प्रगति करता है । महान सम्राट अशोक मौर्य ने अशोक विजयदशमी के दिन बौद्ध धम्म ग्रहण किया था । डॉ अम्बेडकर ने अशोक विजयदशमी के दिन अपने 6 लाख अनुयायियों के साथ दीक्षा भूमि नागपुर में अपने बुजुर्गों का बौद्ध धम्म का अंगीकार किया था । द्वितीय बुद्ध शासन का सूत्रपात किया था । इस अवसर पर अतिरिक्त निदेशक पशुपालन विभाग डॉक्टर जगदीश बरवड़ बुद्ध विहार ट्रस्ट को 11000 रुपए भेंट किए कार्यक्रम कि अध्यक्षता प्राचार्य एवं अजाक जिला अध्यक्ष मोतीलाल आलडिया ने की । उन्होंने बताया कि धम्म में शील सदाचार का जीवन होता है । धर्म में पूजा – पाठ, ईश्वर, धार्मिक अनुष्ठान आदि आते हैं ।
विशिष्ट अतिथि इंजी.मालीराम, बुद्ध ने ट्रस्ट सचिव बलवीर सिंह काला, पूर्व वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी रामानंद आर्य, बी. एल. बौद्ध,थे समता सैनिक दल जिला अध्यक्ष धर्मपाल शीला, मेघवाल समाज संघ जिला महासचिव डॉक्टर विकास काला पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सतवीर बरवड़, भीम आर्मी जिला अध्यक्ष विकास आल्हा, सह सचिव मनोज बोयल, रोहिताश, दुर्गाप्रसाद बोयल, राजकुमार बोयल, भंवर सिंह मेव, संजय कलिया,दुर्गावती, सुनिता, पूनम गोठवाल, रेशमी, रोहिताश सहित महिलाएं, बच्चे उपस्थित थे । दीपिका बोयल, प्रियंका बोयल ने बुध्द वंदना की। कार्यक्रम के अंत में खीर का प्रसाद वितरण किया गया ।