झुंझुनूं : महावीर इंटरनेशनल झुंझुनूं द्वारा आज 13 अक्टूबर सुबह 10:15 बजे माननीय जिला कलेक्टर रामावतार मीणा के द्वारा फीता काटकर सिलाई केंद्र एवं ब्यूटी केयर का शुभारंभ किया गया। महिलाओं को स्वालंबी बनाने के लिए यह महावीर इंटरनेशनल झुंझुनूं केंद्र के द्वारा निशुल्क रहेगा।
हर समाज की महिलाएं लड़कियां निशुल्क सिलाई एवं ब्यूटी केयर सीख सकती हैं और 2 महीने के कोर्स के बाद में इनका एग्जाम सिंगर सिलाई मशीन के द्वारा डिप्लोमा certificate भी मिलेगा। 28 महिलाओं को बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया है ।
जिला कलेक्टर महोदय ने कार्यक्रम में कहा की जो झुंझुनूं जिले के लिए महिलाओं के लिए अच्छा मौका है सिलाई सीखना के लिए वह ब्यूटी पार्लर के कोर्स के लिए संस्था को ऐसे नेक कार्य के लिए धन्यवाद दिया तथा संस्था की मानद सदस्यता ग्रहण की।
आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर रामावतार मीणा, विशिष्ट अतिथि पवन पूनिया समाज कल्याण अधिकारी, संस्था अध्यक्ष सत्यदेव दडिया, संस्था संरक्षक डॉक्टर नीरू खींचा, Mif नितिन अग्रवाल, अपेक्स ट्रस्टी जाकिर अली सिद्दीकी, उपाध्यक्ष शकुंतला पुरोहित, उपाध्यक्ष डॉक्टर रजनीश माथुर, संस्था सचिव पुष्कर जांगिड़, पवन कुमावत, गोविंद कुमावत, डॉक्टर मनोज सिंह TKN, हिमांशु PRO, विनोद कुमार सोलंकी, मदन सिंह प्रेमी, कार्यक्रम संचालक एडवोकेट अशोक शर्मा, डॉक्टर आरिफ मिर्जा, नीरज शर्मा, अजीत राणासरिया, राकेश झाझडिया, डॉक्टर अंजना माथुर, मंजू कुमावत, नीतू अग्रवाल और ब्यूटी केयर की संयोजक मीनाक्षी शर्मा एवं सिलाई केंद्र टीचर अनीता बाकोलिया, वासुदेव शर्मा, विजय गौड, राजेश अहलूवालिया, हरि कुमावत वह समस्त महावीर इंटरनेशनल परिवार के सदस्य सिलाई सीखने आई महिलाएं एवं बच्चियों आदि उपस्थित थे।