महिला ने पति और दोस्तों के खिलाफ दर्ज करवाया मामला:घर से बाहर निकाला, अवैध संबंध बनाने का दबाव डाला
महिला ने पति और दोस्तों के खिलाफ दर्ज करवाया मामला:घर से बाहर निकाला, अवैध संबंध बनाने का दबाव डाला
लक्ष्मणगढ़ : सीकर के लक्ष्मणगढ़ इलाके में पति के द्वारा अपनी पत्नी को घर से निकालने और खुद के दोस्तों से अवैध संबंध बनाने का दबाव डालने का मामला सामने आया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस को दी रिपोर्ट में महिला ने बताया कि उसके पति द्वारा उसे शारीरिक और मानसिक तरीके से प्रताड़ित करके घर से निकाल दिया गया। साथ ही पति के द्वारा दोस्त के साथ अवैध संबंध बनाने के लिए दबाव भी डाला गया। जब महिला ने इसका विरोध किया तो पति के द्वारा गाली गलौज की गई। फिलहाल लक्ष्मणगढ़ पुलिस ने पति सहित अन्य 2 दोस्तों के खिलाफ एससी एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच डीएसपी दिलीप कुमार मीणा कर रहे हैं।