[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सरदारशहर कृषि उपज मंडी में मोठ-मूंग की आवक शुरू:खुले में लग रही बोली, किसान बोले- व्यापारमंडल का है अच्छा फैसला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

सरदारशहर कृषि उपज मंडी में मोठ-मूंग की आवक शुरू:खुले में लग रही बोली, किसान बोले- व्यापारमंडल का है अच्छा फैसला

सरदारशहर कृषि उपज मंडी में मोठ-मूंग की आवक शुरू:खुले में लग रही बोली, किसान बोले- व्यापारमंडल का है अच्छा फैसला

सरदार शहर : कृषि उपज मंडी में इस वर्ष नए मोठ और मूंग की आवक शुरू हो गई है। सरदारशहर कृषि उपज मंडी व्यापार संघ के अध्यक्ष शिवरत्न सर्राफ ने पहली बार व्यापारियों के साथ वार्ता करते हुए मंडी परिसर में मोठ और मूंग की बोली लगाकर खरीद का निर्णय लिया। इससे पहले मंडी में केवल मूंगफली की बोली खुली लगती थी, जबकि मोठ, मूंग, ग्वार, बाजरा, मैथी आदि अन्य अनाजों की बोली नहीं होती थी। सभी व्यापारी अपने हिसाब से अनाज की खरीद करते थे।

अध्यक्ष सर्राफ ने बताया कि इस निर्णय से अब किसानों को उनकी उपज के अच्छे भाव मिल सकेंगे। अनाज व्यापारी प्रभुराम पूनिया ने भी बताया कि मंडी में मूंग का भाव 6,500 से 7,200 रुपये प्रति क्विंटल और मोठ का भाव 4,900 से 5,000 रुपये प्रति क्विंटल रहा। वहीं, सरसों का भाव 6,000 से 6,100 रुपये और गेहूं का भाव 2,250 से 2,600 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

राजस्थान किसान यूनियन के जिला महामंत्री रामेश्वरलाल पूनिया और अखिल भारतीय किसान सभा के तहसील अध्यक्ष भगवानाराम जाखड़ ने कहा कि इस बार मंडी परिसर में मोठ और मूंग की बोली खुले में लगने से किसानों को अपनी उपज के बेहतर दाम मिलेंगे। पहले व्यापारियों की मोनोपॉली के कारण किसानों को कम दाम मिलते थे, लेकिन अब उन्हें अच्छे भाव मिलेंगे।

शुक्रवार को मंडी परिसर में अनाज व्यापारी महेंद्र ईशराण, लक्ष्मीपति रातुसरिया, इंद्राज सारण, मगानाथ सिद्ध, नंदलाल बगड़िया और भागीरथ डूडी ने भी बोली लगाई।

Related Articles