सार्वजिनक जगहों पर शराब पीकर उत्पात मचाने वाले 30 पकड़े:स्पा सेंटरों पर दी दबिश, युवक-युवतियों डिटेन, पुलिस ने की पैदल गश्त
सार्वजिनक जगहों पर शराब पीकर उत्पात मचाने वाले 30 पकड़े:स्पा सेंटरों पर दी दबिश, युवक-युवतियों डिटेन, पुलिस ने की पैदल गश्त

बाड़मेर : बाड़मेर पुलिस को स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक कार्य की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। जिसके बाद पुलिस की अलग-अलग टीमों ने स्पा सेंटरों पर दबिश दी। जहां से दर्जनों से ज्यादा युवक-युवतियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। एक दिन पहले ही कलेक्टर टीना डाबी अचानक स्पा सेंटर पर पहुंची थी। जहां से 5 युवतियां और 2 युवकों को पुलिस ने पकड़ा था।
गुरुवार रात को पुलिस की सदर, कोतवाली, रीको व महिला थाना की पुलिस ने शहर के अलग-अलग स्पा सेंटरों पर दबिश दी। इसी तरह देर रात शराब ठेकों की आड़ में शराब पीकर उत्पात मचाते हुए पाए जाने पर 30 लोगों को हिरासत में लिया। गत दिनों सिणधरी चौराहे के पास एक बदमाश और युवती ने उत्पात मचाया था और झगड़े के बाद एक युवक पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। इसके बाद पुलिस लगातार गश्त कर रही है। रात 8 बजे के बाद खुले रहने वाले शराब ठेका संचालकों के खिलाफ भी कार्रवाई कर रही हैं।

बाड़मेर एसपी नरेंद्रसिंह मीना के निर्देश पर बाड़मेर डीएसपी रमेश शर्मा के नेतृत्व में कोतवाली, सदर व रीको थाने की पुलिस टीमों ने पहले बाड़मेर शहर में फ्लैग मार्च निकाला। फिर शहर में अलग-अलग जगह दबिश दी। इस दौरान शराब बोतलों के साथ कई युवा शराब ठेकों के आसपास सार्वजनिक जगहों पर शराब पीते नजर आए। पुलिस टीम को देखकर कई युवा मौके से भाग गए। जबकि पुलिस ने अलग-अलग जगहों से 30 लोगों को हिरासत में लिया।
डीएसपी रमेश शर्मा ने कहा- एसपी के निर्देश में रात को पैदल गश्त भी की गई। इस दौरान ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के प्रयास किए गए। सड़कों पर खड़े ठेलों को व्यवस्थित करवाएं और उनको हिदायत देने के साथ चालान भी बनाए गए। शहर के समस्त स्पा सेंटरों पर मेरे और थानाधिकारियों की ओर से रेड की गई। 10 युवतियों और 8 लड़कों को हिरासत में लिया गया गया है।