झुंझुनूं : झुंझुनूं में चारणवासी गांव में बुधवार शाम को ट्रक में मजदूर जिंदा जल गया। इस मामले में परिजन-ग्रामीण धरने पर बैठ गए। मुआवजे की मांग करते हुए परिजन ने शव लेने से इनकार कर दिया। गुरुवार को बीडीके अस्पताल में परिजन मॉर्च्युरी के पास धरने पर बैठे हैं।
मृतक के रिश्तेदार पूर्व पार्षद मनोहर बाकोलिया ने कहा- बिजली विभाग की लापरवाही से हादसा हुआ। गांव में 11 केवी की लाइन के तार ढीले हैं। इनकी वजह से यह हादसा हुआ है। जब तक विभाग की ओर से आश्रित को एक करोड़ मुआवजा, सरकारी और घायलों 10-10 लाख का मुआवजा नहीं दिया जाएगा, धरना जारी रहेगा। हम शव नहीं लेंगे।
कल हुआ था हादसा
बुधवार को चारणवासी गांव मे चूरू से आया हुआ एक ट्रक ईंटे उतार कर वापस जा रहा था। इस दौरान ट्रक ऊपर से गुजर रही 11 केवी बिजली लाइनों से छू गया। इससे ट्रक में आग लग गई थी। आग से ट्रक में सवार चूरू निवासी लालाराम जिंदा जल गया था। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
एक अन्य मजदूर झुलस गया। उसे बीडीके अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के दौरान ट्रक में 5 लोग सवार थे। 4 लोग आग लगते ही ट्रक से कूद गए थे। जबकि लालाराम ट्रक में ही फंस गया था।