जेरठी में शहीद स्मृति फुटबॉल का पहला मैच जीता गोठड़ा ने
जेरठी में शहीद स्मृति फुटबॉल का पहला मैच जीता गोठड़ा ने

सीकर : जेरठी में जय हिंद युवा विकास संस्थान व शक्ति पीठ के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय शहीद स्मृति खेल प्रतियोगिता शुरू हुई। इसमें फुटबॉल व वॉलीबॉल के मैच खेले जाएंगे। प्रतियोगिता के उद्घाटन में पहुंचे अतिथियों ने शहीद हरिसिंह काजला व शहीद भंवर सिंह चाहर के स्मारक पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कूदन व गोठड़ा की टीमों के बीच फुटबॉल का उद्घाटन मैच खेला गया। इस मैच में निर्धारित समय में दोनों टीमें 1-1 गोल से बराबर रही। इसके बाद हुए टाईब्रेकर में गोठड़ा की टीम ने 4-3 के स्कोर से कूदन को हराकर मैच जीत लिया।
उद्घाटन कार्यक्रम में सांसद अमराराम ने जेरठी में स्टेडियम का निर्माण करने पर ग्रामवासियों की प्रशंसा की। उन्होंने स्टेडियम के विकास के लिए सहयोग का वादा किया। विधायक गोरधन वर्मा ने कहा कि जेरठी के लोगों ने अपने प्रयासों से फुटबॉल का शानदार ग्राउंड तैयार किया है। उन्होंने स्टेडियम में टंकी निर्माण करवाने की घोषणा की। कार्यक्रम में ओमप्रकाश बिजारनिया, संस्थान अध्यक्ष भंवरलाल वर्मा, संरक्षक भूपेंद्र काजला व रघुवीर काजला ने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर राकेश कुमार, महेश र