रेलवे स्टेशन के पास नालों की समस्या का होगा समाधान:सुजानगढ़ में उच्च तकनीक के साथ पीडब्ल्यूडी करा रही निर्माण, सैकडों वाहनों का होता है आवागमन
रेलवे स्टेशन के पास नालों की समस्या का होगा समाधान:सुजानगढ़ में उच्च तकनीक के साथ पीडब्ल्यूडी करा रही निर्माण, सैकडों वाहनों का होता है आवागमन
सुजानगढ़ : सुजानगढ़ में रेलवे स्टेशन के पास जेबी रोड पर बरसों से टूटे नाले का अब समाधान हो जाएगा। पिछले तीन दिनों से इसका काम चल रहा है। एईएन हरिगोपाल ने बताया कि उन्होंने शुक्रवार को ही पीडब्ल्यूडी सुजानगढ़ फर्स्ट में एईएन पद पर ज्वाइन किया तो इस बरसों पुरानी समस्या को पहले टास्क के तौर पर लिया। एईएन ने बताया कि यहां से भारी वाहनों सहित रोजाना हजारों वाहन निकलते हैं। इसलिए इस नाले का काम मजबूत तकनीक के साथ किया जा रहा है। इस नाले को खोलकर 450 एमएम का पाइप डालकर साइड के नाले की तरफ जाली लगाई गई है। जिससे कचरा आगे नहीं जा पाएगा। वहीं मजबूती के लिए सरियों का जाल लगाकर ऊपर सीसी का काम करवाया गया है। ऊपर डामर का ब्रेकर बनाकर मार्किंग करवा दी जाएगी। जिससे यहां से निकलने कर हजारों वाहन चालकों को आसानी होगी। हालांकि दो दिन तक नाले का काम चलेगा इसलिए वाहन चालकों को थोड़ी परेशानी होगी। लेकिन इसके बाद इसका स्थाई समाधान हो जाएगा।