जिला स्तरीय विज्ञान मेले में भारतीय का दबदबा
जिला स्तरीय विज्ञान मेले में भारतीय का दबदबा

सीकर : लक्ष्मणगढ़ के भारतीय शिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों ने जिला स्तरीय विज्ञान मेले में सफलता पाई। संस्था निदेशक रामस्वरूप महला ने बताया कि विज्ञान मेले के सीनियर वर्ग में संस्थान की छात्रा लक्षिता ढाका ने दिव्यांग के लिए प्रादर्श, विषय व महिमा महला ने आपदा प्रबंधन पर मॉडल प्रस्तुत कर पूरे जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कृष्णा जांगिड़ ने कचरा प्रबंधन व भारती जांगिड़ ने संसाधन प्रबंधन विषय पर मॉडल प्रस्तुत कर सम्पूर्ण जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया। सचिव कविता महला, प्रबंधक धर्मेंद्र थालौड, व्यवस्थापक मनोज रूलानियां ने छात्राओं को बधाई दी।