तिवाड़ी ने नाबार्ड री-फाइनेंस चालू करने की मांग की
तिवाड़ी ने नाबार्ड री-फाइनेंस चालू करने की मांग की

सीकर : सहकारी भूमि विकास बैंक के चेयरमैन कैलाश चंद तिवाड़ी ने बुधवार को जयपुर स्थित मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री भजनलाल से मुलाकात की। तिवाड़ी ने सीकर जिले के किसानों के लिए बजट घोषणा के अनुसार 7% ब्याज अनुदान का लाभ दिलवाने व किसानों को एक मुश्त समाधान योजना को लागू कर उसका लाभ व गोपालक योजना भूमि विकास बैंकों में भी लागू करवाने का अनुरोध किया। नाबार्ड द्वारा रि-फाइनेंस तुरंत प्रभाव से चालू करवाने की मांग रखी।