रूंगटा स्कूल आदर्श नगर में मनाया वार्षिकोत्सव एवं पारितोषिक वितरण समारोह
प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का किया सम्मान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : सेठ जीडीएएल रूंगटा उच्च माध्यमिक विद्यालय, आदर्श नगर (बगड़) में बुधवार को विद्यालय संस्थापक स्व. सेठ आनंदीलाल रूंगटा की 32वीं पुण्यतिथि पर वार्षिकोत्सव एवं पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पवन रूंगटा (सीए) मुम्बई थे अध्यक्षता गोविन्दसिंह राठौड़, अध्यक्ष नगरपालिका बगड़ ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यालय के पूर्व छात्र डॉ. रोहित चौधरी (सीए), हिमांशुसिंह जिला जनसम्पर्क अधिकारी झुंझुनूं, शिवभगवान शर्मा, नरेश अडीचवाल महामंत्री भाजपा व बगड़ नगर विकास संस्थान के अध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह राठौड़ थे। सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व स्व. सेठ आनंदीलाल रूंगटा के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। प्रधानाचार्य डॉ. रमाकान्त शर्मा, निदेशक महेन्द्र शास्त्री, लीलाधर बिश्नोलिया, जगदीश जांगिड, मुकुल शर्मा, संदीप शर्मा व दलीपसिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। विद्यालय निदेशक महेन्द्र शास्त्री ने अतिथि परिचय व स्वागत भाषण से अतिथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर विद्यालय के मेधावी छात्र/छात्राओं व खेलकूद में राज्य स्तर पर भाग लेने वाले खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र, पुरस्कार राशि व मैडल से सम्मानित किया गया। समारोह में छात्र/छात्राओं की ओर से राजस्थानी, हरियाणवी, पंजाबी व राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। अतिथियों को प्रतीक चिह्न व छात्रा कोमल की ओर से तैयार रेखाचित्र भेंट कर सम्मान किया गया। कक्षा-12 में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने वाले अध्यापकों दिनेश सैन व हर्षवर्द्धन सिंह को साफा, प्रतीक चिह्न एवं प्रशस्ति पत्र देकर उनका सम्मान किया गया। किशनलाल सैनी, पूर्व प्रबन्धक का भी शिक्षा समिति की ओर से शॉल, श्रीफल, साफा व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन रमा श्रीवास्तव व पवन स्वामी ने किया। प्रधानाचार्य डॉ. रमाकान्त शर्मा ने विजेता रहने वाले बच्चों को शुभकामनाएं व धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर निरंजन आल्हा, आलोक बंका, भागीरथ सिंह भाग्य, इन्द्राज सैनी, विनोद स्वामी, शीशराम जाखड़, उम्मेद सिंह झाझड़िया, प्रदीप झाझड़िया, भंवरलाल राजौरिया, समाजसेवी राजेन्द्र डाडा, नत्थमल स्वामी, ज्योति माहेश्वरी संस्थान के ओमप्रकाश शर्मा, कुम्भाराम, विवेक कौशिक व कर्नल मुकेश गुप्ता सहित अभिभावकगण, विद्यालय स्टाफ व छात्र-छात्राएं मौजूद थे।