गायक सिकंदर सागर ने दीं भजनों की प्रस्तुतियां
गायक सिकंदर सागर ने दीं भजनों की प्रस्तुतियां

सादुलपुर : नाग देवता मंदिर में चल रहे दुर्गा पूजा महोत्सव में मंगलवार सुबह पं. अजय शास्त्री ने पूजा करवाई। यजमान पंकज सरावगी ने परिवार सहित पूजा की व चुनड़ी ओढ़ाई। इससे पूर्व सोमवार रात को हुई भजन संध्या में गायक सिकंदर सागर ने शेर पे सवार होकर आजा मैया.., कश्मीर की वादी में माता का द्वारा है.. आदि भजनों की प्रस्तुतियां दी। भामाशाह श्रीवर्धन मोहता की ओर से समिति सदस्यों का प्रतीक चिह्न देकर सम्मान किया गया। इस मौके पर हेमंत सरावगी, सुनील भीमसरिया, श्रीनिवास शर्मा, मुकेश सेरड़ा, शीला सरावगी, गीतांजली बैरासरिया, हंसा भीमसरिया, नीलम भीमसरिया, मीना चंगोईवाला आदि मौजूद थे।