[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय की छात्रा सानिया खालिद को माक्रोसॉफ्ट में मिला 51 लाख का पैकेज


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़बीकानेरराजस्थानराज्य

बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय की छात्रा सानिया खालिद को माक्रोसॉफ्ट में मिला 51 लाख का पैकेज

तकनीकी शिक्षा में रोजगार के स्वर्णिम अवसरो के सृजन कर रहा है बीटीयू : प्रो. अजय कुमार शर्मा, कुलपति

बीकानेर : बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के संघटक अभियांत्रिकी महाविद्यालय यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग बीटेक बैच 2021-25 की छात्रा सानिया खालिद को प्रतिष्ठित बहुराष्ट्रीय कंपनी माक्रोसॉफ्ट इंडिया में 51 लाख रुपए वार्षिक के पैकेज पर प्लेसमेंट मिला है। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर एवं एसोशिएट डीन डॉ. सुधीर भारद्वाज ने बताया की माक्रोसॉफ्ट ने एकबार फिर यह साबित किया है कि वह प्रतिभाओं का सम्मान करती और उभरते हुए पेशावरों को रोजगार के स्वर्णिम अवसर प्रदान करती है। सानिया ने माक्रोसॉफ्ट में 51 लाख रुपये प्रति वर्ष का प्रभावशाली वेतन पैकेज हासिल करके असाधारण उपलब्धि अर्जित की है। सानिया की असाधारण जीत ने न केवल उनकी शैक्षणिक यात्रा पर एक स्थायी छाप छोड़ी है, बल्कि कई युवाओं के लिए प्रेरणा भी बन गई है। अपनी सफलता के सीक्रेट पर बात करते हुए सानिया कहती हैं कि हमेशा नई चीजों को सीखने के लिए तैयार रहे और लगातार नॉलेज को पाएं सीमाओं से परे जाकर खोज करने से बिल्कुल भी न डरें। कंप्यूटर साइंस में स्नातक की डिग्री के दौरान, मुझे इस बात का एहसास हुआ कि तकनीक की इस तेज़-तर्रार दुनिया में प्रासंगिक बने रहने के लिए अपने कौशल को लगातार अपडेट करना कितना ज़रूरी है।

इस अवसर पर कुलपति प्रो.अजय कुमार शर्मा ने सानिया खालिद को बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की। उन्होंने कहा कि बीटीयू के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल ने बच्चों को अच्छे पैकेज पर प्लेसमेंट दिलाने के लिए सराहनीय प्रयास किए हैं। विश्वविद्यालय और प्लेसमेंट सेल के लिए बड़े ही गर्व की बात है कि हमारे विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर पर रोजगार परिदृश्य में बहुराष्ट्रीय कंपनियों में अच्छे पदों पर चयनित होकर विश्वविद्यालय का नाम रोशन कर रहे है। प्राचार्य डॉ. यदुनाथ सिंह ने कहा की आज देश के हर कोने में और रोजगार के विभिन्न क्षेत्र में हमारे विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं। बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय रोजगार नियोजन की दिशा में मजबूती के साथ काम करते हुए ऐसे प्रतिभावान विद्यार्थियों के सशक्तिकरण और उन्नति के लिए पुरजोर प्रयास कर रहा है ।

Related Articles