विप्र फ़ाउंडेशन ने माँ कालरात्रि को भोग लगा जरूरतमंदों में बाँटा
विप्र फ़ाउंडेशन ने माँ कालरात्रि को भोग लगा जरूरतमंदों में बाँटा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : विप्र फाउंडेशन के तत्वाधान में स्थानीय विप्रजन ने माता दुर्गा के नवरात्र के पावन पर्व के मध्य सातवें दिवस माँ कालरात्रि को भोग लगाकर भोजन के पैकेट ज़रूरतमंद परिवारों में वितरित किए। ब्राह्मण समाज द्वारा पवित्र शारदीय नवरात्र में मां कालरात्रि की पूजा अर्चना कर माता को प्रसाद लगाकर 101 खाने के पैकेट स्थानीय हवाई पट्टी के समक्ष स्थित कच्ची बस्ती में रहने वाले ज़रूरतमंद परिवारों को वितरण किए गए।इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष कमल कांत शर्मा ने कहा कि सभी सक्षम व्यक्ति समय समय पर ज़रूरतमंद परिवारों में भोजन सहित अन्य मूलभूत आवश्यकताओं वाली वस्तुएँ वितरित कर पुण्य के भागी बनें। इन परिवारों के मध्य ही भगवान का वास होता है। ज़रूरतमंद परिवारों की सेवा ही सच्ची ईश्वर की सेवा है।इस अवसर पर विप्र फ़ाउंडेशन के संरक्षक शिवचरण पुरोहित, जिला संगठन महामंत्री राम गोपाल महमिया, शिक्षाविद् सुरेंद्र शर्मा, ललित जोशी आदि मौजूद रहे।