कांवट में रेस्टोरेंट पर फायरिंग का मामला:मेहाड़ा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, 50 लाख रुपए की मांगी थी फिरौती
कांवट में रेस्टोरेंट पर फायरिंग का मामला:मेहाड़ा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, 50 लाख रुपए की मांगी थी फिरौती

मेहाड़ा : मेहाड़ा पुलिस ने देर शाम होटल पर फायरिंग की वारदात में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर कांवट स्थित श्याम रेस्टोरेंट पर फायरिंग कर 50 लाख रुपए की फिरौती की मांग की थी।
थानाधिकारी सरदारमल चौधरी ने बताया कि 6 अक्टूबर को कांवट बाइपास स्थित श्याम रेस्टोरेंट पर कुछ बदमाशों ने आकर फायरिंग की और एक पर्ची देकर 50 लाख रुपए की फिरौती की मांग करते हुए फरार हो गए थे। पर्ची में एमडी ग्रुप, आजाद ग्रुप, संदीप सौतेला उर्फ सुखा प्रितमपुरी, अमित उर्फ लक्की बहरोड़ और मनोज उर्फ पांडू प्रागपुरा के नाम दिए गए थे।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी प्रवीण कुमार नायक ने जिले भर में नाकाबंदी करवाई और सभी थानों को अलर्ट किया, ताकि बदमाशों को जल्द गिरफ्तार किया जा सके। पुलिस को सूचना मिली कि इस वारदात में मेहाड़ा थाना क्षेत्र के गांव बसई का एक युवक भी शामिल है। पुलिस की विशेष टीम आरोपी की तलाश में जुटी थी, इसी दौरान कॉन्स्टेबल चौखाराम को मुखबिर से सूचना मिली कि कांवट बाइपास पर रेस्टोरेंट पर फायरिंग कर फिरौती मांगने वाले आरोपी में से एक थाना क्षेत्र में आया हुआ है। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए टीबा बसई में दबिश देकर लोकेश, पुत्र बजरंग लाल मीणा को गिरफ्तार कर लिया।
इसके बाद पुलिस ने आरोपी को सीकर पुलिस के हवाले कर दिया। थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है और वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की जानकारी जुटाई जा रही है। इस कार्रवाई में थानाधिकारी सरदारमल चौधरी, कॉन्स्टेबल चौखाराम, राकेश कुमार, कर्मपाल और थानेशवर शामिल थे।