सीकर : पिछले दिनों महंत यती नरसिंहानंद की ओर से मोहम्मद साहब पर टिप्पणी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इसके विरोध में आज सीकर में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मौन जुलूस निकाला। जुलूस शहर के ईदगाह चौराहे से शुरू होकर बजाज रोड और कल्याण सर्किल होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचा। कलेक्टर मुकुल शर्मा को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम ज्ञापन दिया गया। इस दौरान नगर परिषद सभापति जीवण खां सहित मुस्लिम समुदाय के हजारों लोग मौजूद रहे।
मौन जुलूस में शामिल लोगों का कहना है कि पिछले दिनों डासना देवी के मंदिर में महंत यती नरसिंहानंद सरस्वती की ओर से मोहम्मद साहब की शान में की गई बेहूदा टिप्पणी अपमानजनक और अशोभनीय है। वीडियो में सरस्वती की ओर से कही गई बात असहनीय है जिससे मुसलमान की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। महंत की ओर से सोची समझी साजिश के तहत सांप्रदायिक तनाव फैलाने के लिए बार-बार मुसलमान और इस्लाम के खिलाफ जहर उगलता आ रहा है, जिससे देश की शांति और स्थिरता प्रभावित हो सकती है। ऐसे बयान देने वाले को सख्त से सख्त सजा देनी चाहिए, जिससे भविष्य में कोई भी किसी भी धर्म के बारे में या उनके महापुरुषों के बारे में अनार्गल बयानबाजी न करें।