झुंझुनूं-बुहाना/पचेरी : झुंझुनूं का लाल सिक्किम में शहीद, डेढ़ साल की बेटी से पहली बार पापा शब्द सुनना चाहते थे, लेकिन अंतिम इच्छा पूरी नहीं हुई
डेढ़ महीने पहले जब वे वापस सेना में लौटे थे तब उन्होनें अपनी पत्नी को कहा था कि मैं उस दिन की इंतजार कर रहा हूं जब मेरी बेटी मुझे पहली बार पापा बोलेगी....., उससे बड़ा दिन क्या होगा...।


बिजौली का जवान आनंद सिंह हुआ घायल
सिक्किम में शुक्रवार को सेना का ट्रक खाई में गिरने से निकटवर्ती बिजौली का जवान भी घायल हो गया। जानकारी के अनुसार इस हादसे में 16 जवान शहीद हो गए। वहीं बिजौली का आनंद सिंह घायल हुए हैं। ग्रामीणों के अनुसार हादसे के बाद आनंद सिंह की घरवालों से फोन पर बात हुई जिसमें उसने अपने आप को सहकुशल बताया है। आनंद सिंह करीब ढ़ाई साल पूर्व ही राजरैफ में भर्ती हुए थे। वह 13 दिसंबर को अपने छोटे भाई के अग्नि वीर में भर्ती होने पर शपथ पत्र पर हस्ताक्षर करने गांव आया था और 16 दिसंबर को वापिस ड्यूटी पर चला गया था।