भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा राजकीय लोहिया महाविद्यालय के पास सदस्यता अभियान कैंप लगाकर युवाओं को सदस्यता दिलाई गई
भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा राजकीय लोहिया महाविद्यालय के पास सदस्यता अभियान कैंप लगाकर युवाओं को सदस्यता दिलाई गई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर भारतीय जनता पार्टी के चल रहे सदस्यता अभियान कार्यक्रम के तहत आज भाजयुमो के द्वारा राजकीय लोहिया महाविधालय के पास सदस्यता अभियान का कैम्प लगाकर युवाओं को भाजपा की सदस्यता दिलवाई।
इस अवसर पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष मदनगोपाल बालाण, सदस्यता अभियान के जिला सहसंयोजक हरिश कुमार वर्मा ने महाविधालय के छात्र छात्राओं को भाजपा की सदस्यता दिलवाकर भाजपा की विचारधारा से जोड़ा।
इस अवसर पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष मदनगोपाल बालाण ने कहा कि भाजपा के प्रति लोगो का गहरा उत्साह है विशेष रूप से जो योजनाऐं भाजपा शासन में युवाओं के लिए लागू की गई है। उससे युवाओं में भाजपा के प्रति जबरदस्त क्रेज है। उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार व राज्य सरकार ने युवाओं को केन्द्र में रखकर अनेक योजनाऐं लागू की है। जिनसे देश व प्रदेश का युवा स्किल डवलपमेंट के माध्यम से रोजगारपरक बन रहा है। ना केवल वह रोजगार प्राप्त कर रहा है बल्कि वह रोजगार उत्सर्जन का भी कार्य रहा है।
इस अवसर पर सदस्यता अभियान के जिला संयोजक रजत शर्मा ने कहा कि यह अभियान जहां भाजपा को मजबूत करने का अभियान है वही यह एक सर्व व्यापक एवम् सर्व समायोजित करने वाला अभियान है। हम सब कार्यकर्ता भाजपा की विचारधारा को युवाओं में प्रसारित करने में लगे है और इस अभियान से युवा वर्ग में एक नया जोश उत्पन्न हुआ है। युवा इस अभियान से पूर्ण जोश के साथ जुड़ रहा है। उन्होने युवाओं का आव्हान किया कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाजपा परिवार में शामिल हो।
इस अवसर पर सदस्यता अभियान के जिला सहसंयोजक हरिश कुमार वर्मा ने कहा कि यह अभियान युवाओं को राष्ट्रवादी विचारधारा से जोड़ने वाला अभियान है। युवाओ में संस्कार युक्त वातावरण किस प्रकार प्रसारित हो इसकी चिंता करना आज के युग में सबसे महत्वपूर्ण है और युवा मोर्चा इसमें महती भूमिका निभा रहा है। भाजपा के विशाल परिवार में युवा वर्ग पूर्ण मनोयोग से जुड़ रहा है जो एक अच्छा संकेत है।
इस अवसर पर मोनू काजला, राजीव लाम्बा, कपिल जाखड़, राहुल गोरा, अमन, सुनील, कुलदीप, कमल सैनी एवं अन्य युवा मोर्चा कार्यकर्ता मोजूद रहे।