[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ढोसी कि बहु डॉ. विमला महरिया को मिलेगा बाल साहित्य पुरस्कार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

ढोसी कि बहु डॉ. विमला महरिया को मिलेगा बाल साहित्य पुरस्कार

ढोसी कि बहु डॉ. विमला महरिया को मिलेगा बाल साहित्य पुरस्कार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा

शिमला  : रोटेरी क्लब बीकानेर द्वारा राजस्थानी भाषा और साहित्य से सबंधित प्रतिवर्ष दिए जाने वाले राज्यस्तरीय पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है । क्लब अध्यक्ष सुनील सारड़ा ने बताया कि नई पीढी तक राजस्थानी की मिठास और संस्कार पहुंचाने के दृष्टिगत इसी वर्ष प्रारम्भ किया गया राजस्थानी बाल साहित्य का प्रथम पुरस्कार ग्राम ढोसी की बहु लेखिका डॉ विमला महरिया ‘‘मौज’’ को उनके उम्दा व रंजक बाल कविता संग्रह ‘जादूगरी पोथी’ को दिया जायेगा। डॉ. महरिया की चीत्कार उठी किलकारी, माँ पुकारे लाडले, सोन-पिपासा, बचपन पुकारे, बालक मन के भोले गीत, भोले मन की बात, शब्द-शब्द बोलता है, समय के शब्द, गांधी की लाठी आदि हिन्दी पुस्तकें और जादूगरी पोथी राजस्थानी कृति प्रकाशित हो चुकी है। ब्रांड एंबेसडर सम्मान, नेशनल यूथ पार्लियामेंट ऑफ भारत, उदयपुर सहित अनेक संस्थाओं से सम्मानित पुरस्कृत डॉ. विमला के एक दर्जन से अधिक शोध पत्र भी राष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित हो चुके हैं।

Related Articles