जयपुर : न्यू आतिश मार्केट अपनी 25वीं वर्षगांठ बड़े हर्षोल्लास के साथ मना रहा है। इस विशेष अवसर पर, हम हवेल्स कंपनी के सहयोग से न्यू आतिश मार्केट शॉपिंग फेस्टिवल का आयोजन कर रहे हैं। न्यू आतिश मार्केट के अध्यक्ष, विष्णु कूलवाल ने कहा- 25 साल पहले यह जमीन, जहां आज मार्केट है, एक कचरे का डिपो हुआ करती थी। पूर्ववर्ती यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल का सपना था कि शहर का विकास हो और इसके तहत उन्होंने 8 व्यापार मंडलों को जमीन देने का प्रस्ताव रखा था। लेकिन इस सपने को पूरा करने में न्यू आतिश मार्केट ही सफल रहा।
आज न्यू आतिश मार्केट एशिया का सबसे बड़ा बिल्डिंग मटेरियल मार्केट बन चुका है। राजस्थान में जब भी किसी का घर बनता है, लोग एक बार न्यू आतिश मार्केट ज़रूर आते हैं। इसी खुशी के अवसर पर, 25 साल पूरे होने की उपलक्ष्य में न्यू आतिश मार्केट शॉपिंग फेस्टिवल का आयोजन किया गया है।
इस महत्वपूर्ण भागीदारी पर अपने विचार साझा करते हुए हवेल्स के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट विनय राव ने कहा- हम गर्व महसूस कर रहे हैं कि न्यू आतिश मार्केट की इस 25वीं वर्षगांठ का शीर्षक प्रायोजक बनने का अवसर हमें मिला। यह फेस्टिवल जयपुर के उत्साही समुदाय से जुड़ने और हमारे उत्पादों की गुणवत्ता, नवाचार, और सांस्कृतिक समृद्धि के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाने का एक शानदार अवसर है।