[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

दिशा कमेटी की बैठक में भड़के सांसद-विधायक:जेजेएम योजना पर उठाए सवाल; कहा, कनेक्शन लगाकर टारेगट तो पूरा कर दिया, लेकिन नालों में अब पानी नहीं आ रहा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

दिशा कमेटी की बैठक में भड़के सांसद-विधायक:जेजेएम योजना पर उठाए सवाल; कहा, कनेक्शन लगाकर टारेगट तो पूरा कर दिया, लेकिन नालों में अब पानी नहीं आ रहा

दिशा कमेटी की बैठक में भड़के सांसद-विधायक:जेजेएम योजना पर उठाए सवाल; कहा, कनेक्शन लगाकर टारेगट तो पूरा कर दिया, लेकिन नालों में अब पानी नहीं आ रहा

जयपुर : जयपुर कलेक्ट्रेट सभागार में हुई जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में सांसदों-विधायकों ने जल जीवन मिशन (जेजेएम) और टूटी सड़कों पर नाराजगी जताई। अधिकांश सांसदों और विधायकों ने जेजेएम के तहत हुए नल कनेक्शन में पानी की सप्लाई होने का मुद्दा उठाया। इसी तरह बरसात में टूटी सड़कें ठीक नहीं होने पर भी अधिकारियों पर नाराजगी जताई। करीब चार घंटे चली इस बैठक में जनप्रतिनिधियों डेंगू के बढ़ते मरीज, क्षतिग्रस्त सड़कों, टोल प्लाजा पर लंबी वेटिंग, जेजेएम के मुद्दें पर अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाई।

जयपुर शहर सांसद मंजू शर्मा और जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में फुलेरा विधायक विद्याधर चौधरी ने कहा- केन्द्र सरकार ने घर-घर पानी के कनेक्शन के लिए जेजेएम परियोजना शुरू तो कर दी और कनेक्शन करके टारगेट भी पूरा कर दिया, लेकिन अब वहां नलों में पानी तो नहीं आ रहा, लेकिन लोगों को हर महीन बिल जरूर मिल रहा है।

विधायक मनीष यादव, दौसा सांसद मुरारी लाल मीणा ने भी जेजेएम की इसी बात का जिक्र करते हुए कहा- अफसर केवल कागजाें में अपना टारगेट पूरा करने में जुटे है, लेकिन ग्राउंड पर हकीकत में लोगों को उन कनेक्शन से पानी नहीं मिल रहा।

आपको बता दें कि केंद्र सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के निर्देशन में केंद्रीय योजनाओं में कार्यक्रमों के कुशल व समयबद्ध निगरानी के लिए दिशा कमेटी का गठन किया है।

टोल बूथों पर फास्टैग के बाद भी लम्बी लाइनें

बैठक में जनप्रतिनिधियों ने जयपुर-दिल्ली रोड पर मनोहपुर टोल प्लाजा, आगरा रोड पर राजाधोक, सीकर रोड पर टाटियावास टोल प्लाजा और कालाडेरा टोल का मामला उठाया। सांसद राव राजेन्द्र सिंह, विधायक शिखा बराला मिल ने कहा कि टोल प्लाजा की हालात बहुत खराब हैं। टोल प्लाजाओं पर लंबा जाम लगा रहता है, ये तब है जब फास्टैग सिस्टम लागू है। दिल्ली बाइपास पर सड़कें पूरी तरह क्षतिग्रस्त है, उसके बावजूद टोल पूरा वसूला जा रहा है। उन्होने एनएचआई के परियोजना निदेशक अजय आर्य के बैठक में नहीं आने पर भी नाराजगी जताई।

फोगिंग ठीक से नहीं होने पर भी जताई नाराजगी

बैठक में नगर निगम ग्रेटर और हैरिटेज के एरिया में फोगिंग ठीक से नहीं होने पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि निगम प्रशासन फोगिंग कर रहा है, लेकिन सबसे ज्यादा डेंगू के केस भी जयपुर में ही आ रहे है। जब निगम के अधिकारियों से पूछा गया कि कितनी मशीनें लगा रखी है और कहां-कहां अब तक फोगिंग हो चुकी है तो कोई भी अधिकारी संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।

Related Articles