[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रतन कुमावत बबाई :


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़बबाईराजस्थानराज्य

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रतन कुमावत बबाई :

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रतन कुमावत बबाई :

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रतन कुमावत

बबाई : शरदीय नवरात्रों में बबाई मंडल में चल रहे दुर्गा महोत्सव में जगह -जगह पंडालो में मां दुर्गा के पांचवें स्वरूप स्कन्ध मां के रूप में भक्त गण मां दुर्गा की आराधना कर रहे हैं। पहाड़ में स्थित नगर देवी मां भूर्वभवानी के मंदिर में सुबह-शाम सैकड़ों भक्त पंडित जनार्दन भगत के नेतृत्व में मां की पूजा अर्चना कर रहे हैं। मंदिर में श्रद्धालुओं का मेला लगा रहता है। चौधरी श्री सीतारामजी मंदिर में पंडित राजेन्द्र शर्मा के द्वारा मुख्य यजमान रोहित स्वामी सपत्नी पूजा स्वामी के हाथों पूजा करवाई। तथा राहुल गांधी विचार मंच के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व राजस्थान प्रभारी पूरणमल सुरोलिया नें दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ मां के दरबार में शीश नवाया। बाजार चल रही दुर्गा पूजा में पंडित वेदप्रकाश तिवाड़ी द्वारा मुख्य यजमान योगेश पंसारी सपत्नी शीशा देवी के हाथों मां की पूजा करवाई।तथा कालोटा रोड दुर्गा मंदिर के पास चल रही दुर्गा पूजा में पंडित मोहित मिश्रा द्वारा मुख्य यजमान धूडाराम कुमावत ने सपत्नी ममता देवी केपांचवें नवरात्र मेंहाथों मां स्कंध माता की पूजा करवाई। सांभरिया मोहल्ले में चल रही दुर्गा पूजा में आज पांचवें दिन पंडित सचिन मिश्रा द्वारा जितेंद्र सांभरिया व सपत्नी संतोष देवी के हाथों मां दुर्गा की पूजा करवाई।

Related Articles