सीकर : हर महीने की पहली तारीख को वेतन और पेंशन का भुगतान करने सहित अनेक मांगों को लेकर आज रोडवेज के सेवानिवृत कर्मचारियों ने रोडवेज बस डिपो परिसर में प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने नारेबाजी की और राजस्थान रोडवेज के चेयरमैन और एमडी को डिपो मैनेजर के माध्यम से ज्ञापन भिजवाया है।
रोडवेज सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण समिति के सचिव रामदेव सिंह ठाकरिया ने बताया कि हर महीने की पहली तारीख को वेतन और पेंशन का भुगतान 23 महीनों से बकाया सेवानिवृत्ति परिलाभ का भुगतान करने, सातवें वेतन आयोग में पेंशन निर्धारण में सुधार,जिनकी उम्र 75 साल हो गई है उनके गवर्नमेंट के आदेश अनुसार परिलाभ में इजाफा किया जाए।
इसके साथ ही सेवानिवृत परिचालक और मैकेनिक का ओवरटाइम नाइट 1997 से बकाया चल रहा है उसका भुगतान किया जाए। इसके साथ ही रोडवेज में नई बसों को शामिल करने और भर्ती जैसी मांगों को लेकर यह विरोध जताया गया है।