कैकेयी ने राजा दशरथ से लिए दो वरदान, राम को भेजा बनवास
कैकेयी ने राजा दशरथ से लिए दो वरदान, राम को भेजा बनवास

खेतड़ी नगर : केसीसी के रामलीला मैदान में सनातन धर्म समिति के तत्वाधान चल रही दस दिवसीय रामलीला महोत्सव के तीसरे दिन शनिवार को भगवान श्रीराम को 14 वर्ष के बनवास का दृश्य देख दृशक भाव विभोर हो गए। राजा दशरथ ने नगर में घोषणा करवाते है की कल राम का राज्यअभिषेक किया जाएंगा यह सुन कर मंथरा कैकयी को राजा दशरथ के दो वचन मांगने के लिए कहती है, कैकयी ने राजा दशरथ को भरत को राज्यअभिषेक व राम को 14 वर्ष का बनवास भेजने के लिए कहती है। भगवान राम पिता के वचनों की पालना करते हुए भाई लक्ष्मण व सीता के साथ बनवास के मार्मिक मंचन को देख दर्शकों की आंखों में भी आंसु आ गए। रामलीला में कैकयी-मंथरा, कैकयी-राजा दशरथ संवाद, राम बनवास का मंचन किया गया। राजा दशरथ ने राम, लक्ष्मण व सीता को बनवास जाने की आज्ञा पर अयोध्यावासी भावुक होकर राम के चरणों में गिर कर बनवास जाने से रोकने के प्रयास का मंचन किया गया। लीला का आस-पास गांव से आए दृशकों ने भरपुर आनंद उठाया।
रामलीला में दशरथ का किरदार राजू चौहान, राम का संजय जिंदड़, लक्ष्मण का हिमांशु, सीता का राजेश नारवाल ने, मंथरा केशर चावला, कौशल्या का गोपाल, केकयी का फाईटर, सुमित्रा का अजय, वशिष्ठ का ब्रिजेश तिवाड़ी, सुमंत का हरिश शर्मा, मंत्री मनोहर, भविष्य, कालू, हरिश, सोनू आदि कलाकारों ने मंच निदेशक राजकुमार, सह निदेशक नारू व नेमीचंद के सानिध्य में मंचन किया। रामलीला में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एचसी महिपाल व अमर चंद के सानिध्य में पुलिस जाब्ता तैनात रहा।
इस मौके पर सुनील कटेवा, मेकअप निदेशक एनके कौशिक, अभिषेक पारीक, श्यामसिंह चोहान, राजेश डाढेल, घनश्यामदास, रमेश कुमार, मातादिन शर्मा, आलोक जैदिया, चुनीलाल, अमित ठोलिया, रामवीर चनेजा, प्रभु हलवाई, राजेश दौचानिया, संगीत निदेशक मुरारी कर्मचंदानी, अम्मीलाल जांगिड, नरेश मीणा, विजेश शर्मा, राधा कृष्ण, कृष्ण जोगी, उत्तम सोलंकी, हिम्मत बंसल सहित सैंकड़ों दृश्कों ने लीला का आनंद उठाया।