केसर फाउंडेशन द्वारा प्रतिभाओ का सम्मान
केसर फाउंडेशन द्वारा प्रतिभाओ का सम्मान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राज वर्मा
फ़तेहपुर : शहर के निकटवर्ती ग्राम बागड़ौदा में बोर्ड परीक्षा 2024 में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले सभी बच्चों को केसर फाउंडेशन बागड़ौदा के संचालक सज्जन शर्मा द्वारा स्टार किड अवार्ड व सभी विद्यार्थियों को लैपटॉप बैग देखकर सम्मानित किया गया । गाँव के एक बड़े समारोह में ये अवार्ड सुभाष रायका संचालक अमर हॉस्पिटल फ़तेहपुर व गाँव की स्कूल के प्रिंसिपल रोशन ख़ान व दिनेश अग्रवाल के हाथो प्रदान किया गया । समारोह में प्रतिभाओं के साथ-साथ उनके अभिभावक व सैकड़ो की तादाद में ग्राम के गणमान्य लोगो की उपस्थिति में रोहित शर्मा, रियांशु,अमिता ढाका, सौरभ प्रजापत, भाग्यश्री शर्मा, ममता कवर, खुशी शर्मा, प्रीतम शर्मा, शालिनी शर्मा, ज्योति शर्मा, अंकिता कुमारी, कृष्ण कुमार को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में नित्तिन, विकास, शिवपाल, कुणाल, जितेंद्र का विशेष योगदान रहा। केसर फाउंडेशन के संचालक सज्जन शर्मा सभी कार्यक्रम में पधारे महानुभावों का स्वागत किया व धन्यवाद देते हुए बोला की गाँव की प्रतिभाओं को मोटिवेशन मिलने से वो हमेशा आगे बढ़ेंगे व अपने घरवालों के साथ-साथ गाँव का नाम भी रोशन करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता परभुदयाल शर्मा ने की ।