गंदे पेयजल की मण्डल अध्यक्ष शर्मा ने मंत्री को की शिकायत, जलदाय मंत्री ने अधिकारियों को लताड़ा
गंदे पेयजल की मण्डल अध्यक्ष शर्मा ने मंत्री को की शिकायत, जलदाय मंत्री ने अधिकारियों को लताड़ा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : शहर में घरों में नल से आ रहे नहर के गंदे पेयजल को लेकर नगर मण्डल कार्यकर्ताओं ने मण्डल अध्यक्ष एव ज़िला प्रवक्ता कमल कान्त शर्मा की अगुवाई में जल स्वास्थ्य एव अभियान्त्रिकी विभाग कैबिनेट मंत्री कन्हैयालाल चौधरी को लिखित शिकायत कर बताया कि झुंझुनूं शहर में नहर से आने वाले पेयजल में गंदगी एव कीड़े आ रहे हैं, जिस से पानी पीने व नहाने योग्य नहीं है । इंदिरा नगर, हाउसिंग बोर्ड, जोशी गट्टा, सब्ज़ी मंडी, मंशा माता, दादा बाड़ी सहित विभिन्न स्थानों में पेयजल में गंदगी आ रही है।साथ ही पुराने शहर में ऊँचाईयों पर बसे घरों में पानी प्रेशर से नहीं पहुँचने से उन परिवारों को पानी की क़िल्लत का सामना करना पड़ रहा है। बहुत से क्षेत्र में पानी बहुत कम आने से शहर वासियों को परेशानियों उठानी पड़ रही है। जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने संबंधित अधिकारियों को इन समस्याओं का तुरंत समाधान करने की हिदायत देते हुए जमकर लताड़ा। इसके अलावा पार्षद प्रमोद जानू ने मणिविहार के पीछे चौबारी मंडी में एक कनेक्शन में 6 माह से पानी नहीं आने की शिकायत की जिसका जल्द ही समाधान करने को कहते हुए मंत्री चौधरी ने अधिकारियों की जमकर क्लाश ली।
इस मौक़े पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, ज़िलाध्यक्ष बनवारीलाल सैनी, पूर्व विधायक रणवीर सिह गूढ़ा, राजेंद्र भाम्भू, सुरेंद्र सिह छावसरी, इंद्राज सैनी, उमाशंकर महामिया, डब्लू शर्मा, रवि लाँबा, चन्द्र प्रकाश शुक्ला, दलिप मीणा, कृष्ण गावड़िया, श्रवण सैनी, घड़सीराम सैनी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।