बीएसएनएल के स्थापना दिवस पर हुई कस्टमर मीट
बीएसएनएल के स्थापना दिवस पर हुई कस्टमर मीट

सीकर : बीएसएनएल कार्यालय में शुक्रवार को बीएसएनएल के स्थापना दिवस के उपलक्ष पर एंटरप्राइज बिजनेस कस्टमर मीट किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बीएसएनल महाप्रबंधक प्रचालन अजय सिंह चौहान ने किया। इस दौरान उन्होंने इंटरनेट लिज्ड लाइन, एमपीएलएस वीपीएन, ओबीडी सेवा, इंटरनेट डाटा सेंटर, सीप ट्रंक सॉल्यूशन, वाई-फाई सर्विसेज, बल्क पुश एसएमएस सहित अन्य एंटरप्राइज सर्विसेज के बारे में जानकारी दी। सर्विसेज के साथ ही एंड टू एंड सॉल्यूशंस के बारे में बताया। इस दौरान संस्था के सिस्टम इंटीग्रेटर के तौर पर राजस्थान नेटवर्क सॉल्यूशंस जयपुर से उत्तम शर्मा और उनकी टीम ने शिरकत की। कार्यक्रम में सीकर के एसबीआई, पीएनबी बैंक, शेखावाटी यूनिवर्सिटी, एसके मेडिकल कॉलेज, एसके हॉस्पिटल आदि संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।