[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

भजनलाल सरकार में हो सकती है नए मंत्रियों की एंट्री:उपचुनाव से पहले मंत्रिमंडल विस्तार संभव; कृपलानी, बाली, आदूराम मिनिस्टर बनने की रेस में आगे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

भजनलाल सरकार में हो सकती है नए मंत्रियों की एंट्री:उपचुनाव से पहले मंत्रिमंडल विस्तार संभव; कृपलानी, बाली, आदूराम मिनिस्टर बनने की रेस में आगे

भजनलाल सरकार में हो सकती है नए मंत्रियों की एंट्री:उपचुनाव से पहले मंत्रिमंडल विस्तार संभव; कृपलानी, बाली, आदूराम मिनिस्टर बनने की रेस में आगे

जयपुर : भजनलाल सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार और विभागों में फेरबदल इसी महीने संभव है। कुछ मंत्रियों को प्रमोशन मिल सकता है तो कुछ मंत्रिमंडल से बाहर हो सकते हैं। सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव से पहले बड़ा बदलाव हो सकता है। नियमानुसार विधायकों के 15 प्रतिशत सदस्य ही मंत्री बन सकते हैं। ऐसे में सीएम सहित कुल 30 मंत्री बनाए जा सकते हैं।

वर्तमान में सीएम सहित 24 मंत्री हैं। मंत्रियों के 6 पद खाली हैं। डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के इस्तीफे पर निर्णय होना बाकी है। ऐसे में सरकार 2 से 3 मंत्रियों को हटाती है तो 8 से 9 विधायकों को मंत्री बनाकर क्षेत्र और समाजों को प्रतिनिधित्व देकर सियासी समीकरण साध सकती है।

जैसे श्रीगंगानगर में मंत्री उपचुनाव हार गए थे। ऐसे में इस क्षेत्र से प्रतिधिनिधित्व देकर भरा जा सकता है। इस तरह से सादु शहर से गुरुवीर सिंह या श्रीगंगानगर से जयदीप बियानी, निम्बाहेड़ा से श्रीचंदकृपलानी, पुष्पेंद्र सिंह बाली, पूर्वी आदूराम मेघवाल, हंसराज मीणा या रामविलास मीणा या गोवर्धन वर्मा को तोहफा मिल सकता है। इधर, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा सोशल मीडिया पर जनता के निशाने पर हैं। बेटे के सोशल मीडिया पर रील बनाने से लेकर कई आरोप लगाए जा रहे

इनके विभाग में बदलाव संभव

ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग अलग-अलग हैं। तबादलों को लेकर डॉ. किरोड़ीलाल और मदन दिलावर में विवाद सामने आ चुके हैं। ऐसे में मदन दिलावर के विभागों में बदलाव होगा। डॉ. किरोड़ीलाल को नए विभाग मिल सकते हैं। उधर स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के अलावा झाबर सिंह खर्रा के भी विभागों में बदलाव हो सकता है।

किरोड़ीलाल मीणा के इस्तीफे पर अब तक निर्णय नहीं

राजस्थान के कृषि मंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीणा को मंत्रीपद से इस्तीफा दिए करीब तीन महीने हो चुके हैं, लेकिन उनके इस्तीफ पर निर्णय नहीं हुआ है। राजनीतिक एक्सपर्ट के मुताबिक मत्रिमंडल विस्तार से पहले इस पर स्थिति साफ हो सकती है। हालांकि, किरोड़ीलाल हाल ही में कैबिनेट मीटिंग में शामिल हुए थे। इस्तीफा देने के बाद भी वे कई सरकारी काम करते दिख हैं। मीणा के इस्तीफे को लेकर भाजपा के कई नेता कहते रहे हैं कि वे मंत्री के तौर पर काम करते रहेंगे।

Related Articles